Trending Photos
पटना: Daily Aaj Sunday Ka Panchang 11 December: कल का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. कल रविवार है. रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित है. सूर्य ओज, तेज, सुंदर काया और पराक्रम के दाता हैं. सूर्य देव की जिन पर कृपा हो उसके सामने शत्रु भी घूटने टेक देते हैं. खासतौर पर रविवार के दिन सूर्य देव की विधि विधान से पूजा होती है. इस दिन लोगों को आदित्यहृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. इससे आपके जीवन में सबकुछ बेहतर होगा और आप सूर्य के समान ओजवान और तेजवान होने के साथ निरोगी भी होंगे. त्वचा से संबंधित बीमारियां दूर होंगी. आपको बता दें कि इस दिन सुबह उठकर भगवान आदित्य को जल अर्पण करने से निरोगी काया मिलती है.
चलिए जानते हैं कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
विक्रम संवत 2079 पोष कृष्ण तृतीया तिथि रविवार है. आज तृतीया तिथि दोपहर 4:14 तक रहेगी. तदुपरांत चतुर्थी तिथि आरंभ हो जाएगी. आज पुनर्वसु नक्षत्र सायं 8.36 तक रहेगा. तदुपरांत पुष्य नक्षत्र आरंभ हो जाएगा. आज सूर्योदय के समय ब्रह्म योग की स्थिति बनी हुई है. आज चंद्रमा मिथुन राशि में दोपहर 1:52 तक चलायमान रहेंगे. तदुपरांत कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. आज भद्रा सर्वार्थ सिद्धि योग की स्थिति है.
आज का पंचांग
आज विक्रम संवत 2079
पौष कृष्ण तृतीया
वार- रविवार
आज द्वितीया तिथि दोपहर 4:14 तक रहेगी
तदुपरांत चतुर्थी तिथि आरंभ हो जाएगी
पुनर्वसु नक्षत्र सायं 8.36 तक रहेगा
उसके पश्चात पुष्य नक्षत्र आरंभ हो जाएगा
सूर्योदय के समय ब्रह्म योग की स्थिति रहेगी
चंद्रमा मिथुन राशि में दोपहर 1:52 तक चलायमान रहेंगे उसके बाद कर्क राशि में चले जाएंगे
अभिजीत मुहूर्त का समय मध्यान्ह 11:57 से 12:40 तक रहेगा
विजय मुहूर्त दोपहर में 1:37 से 2:19 तक रहेगा
राहुकाल प्रातः 4:18 से 05:38 बजे तक रहेगा
भद्रा 06:33 से 4:14 तक रहेगा
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय ध्वज का स्कूल प्रिंसिपल ने किया अपमान, ग्रामीणों ने किया हंगामा तो हुई गिरफ्तारी