ESIC Recruitment 2023: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार ऐसे करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1915256

ESIC Recruitment 2023: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार ऐसे करें अप्लाई

ESIC Recruitment 2023: सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों के लिए यह 250 रुपये हैं. साथ ही इस भर्ती के लिए चयन का मौजूद तरीका लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.

ESIC Recruitment 2023: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार ऐसे करें अप्लाई

ESIC Recruitment 2023: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने 2023 में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, और इसमें कई पदों पर भर्तियां होने का ऐलान किया गया है. इस भर्ती का आयोज ऑनलाइन ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर किया जा रहा है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 है और इसमें कुल 275 पदों के लिए भर्तियां होने का इलान है, जो पैरामेडिकल पदों के लिए हैं.

भर्ती के लिए क्या है आवेदन शुल्क
बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को एक निर्धारित आवेदन शुल्क देना होगा. सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/विभागीय उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों के लिए यह 250 रुपये हैं. साथ ही इस भर्ती के लिए चयन का मौजूद तरीका लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. उम्मीदवारों का प्रदर्शन उस पर आधारित होगा, जिससे अंत में चयन किया जाएगा. मेडिकल रिकॉर्ड असिस्टेंट के पद के लिए, लिखित परीक्षा और टाइपिंग/डेटा एंट्री टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा.

भर्ती की क्या है आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले उम्मीदवारकों को ESIC की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें. भर्ती लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क भुगतान करें. आवेदन पत्र सबमिट करें और डाउनलोड करें. आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालें.

साथ ही बता दे कि इस प्रक्रिया का पालन करके, आप आसानी से ESIC Jobs 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आपको और जानकारी चाहिए तो आप ESIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़िए-  AIIMS Recruitment 2023: एम्स में बंपर पदों पर भर्तियां, आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक

 

Trending news