Bihar News: नेपाल सीमा पर सटे वाल्मीकिनगर सीमा शुल्क स्थल से रेडीमेड कपड़ों का निर्यात शुरू हो गया है. इसके शुरू होने के बाद से दोनों देशों के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.
Trending Photos
पटना: सीमा शुल्क, आयुक्तालय पटना के अंतर्गत नेपाल सीमा पर सटे वाल्मीकिनगर सीमा शुल्क स्थल(एल०सी०एस०)से दिनांक 27 नवंबर 2024 को विभिन्न प्रकार के रेडीमेड कपड़ों का निर्यात शुरू हुआ. यह निर्यात क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है. बता दें कि वर्ष 2023 में वाल्मीकि नगर सीमा शुल्क स्थल कार्यालय (एल०सी०एस०) की शुरुआत की गई थी. लेकिन कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण निर्यात और आयात प्रक्रिया बाधित थी. जिसके बाद इस मुद्दे पर 18 नवंबर 2024 को केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे एवं डाक्टर यशोवर्धन पाठक आयुक्त सीमा शुल्क, पटना एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के बीच बैठक हुई.
बैठक में वाल्मीकि नगर सीमा स्थल से आयात- निर्यात में आने वाले बाधाओं को दूर करके आयात- निर्यात जल्द प्रारंभ हो इसको लेकर चर्चा हुई. इसके बाद दिनांक 19 नवंबर को आयुक्त सीमा शुक्ल पटना की उपस्थिति में वाल्मीकि नगर सीमा शुल्क चौकी के अधिकारियों एवं विभिन्न व्यापारी प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई. बैठक के बाद आयत- निर्यात जल्द से जल्द प्रारंभ हो इसको लेकर आयुक्त महोदय ने दिशा निर्देश जारी किए. जिसके परिणामस्वरूप वाल्मीकिनगर सीमा शुल्क स्थल से निर्यात प्रारंभ हुआ. अभी विभिन्न प्रकार के रेडीमेड गारमेंट का निर्यात मेसर्स अलिअंस कॉन्ट्रैक्ट्स एंड इंजीनियर्स चनपटिया के द्वारा निर्यात संबंधित सभी मानदंडों को पूरा करने के बाद किया गया.
इस सीमा चौकी से निर्यात शुरू होने से यहाँ के विभिन्न व्यापारिक गतिविधियों को बहुत शुलभता एवं बढ़ावा मिलेगा क्योंकि इससे पहले व्यापारियों को निर्यात के लिए अन्य सीमा शुल्क स्टेशनों का सहारा लेना पड़ता था. जिसके कारण समय और लागत दोनों बढ़ जाते थे. अब वाल्मीकिनगर से निर्यात की शुरुआत के बाद व्यापारियों को कम समय और लागत में सुविधा मिलेगी, जो स्थानीय व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगा. निर्यात की प्रक्रिया शुरू होने से वाल्मीकिनगर क्षेत्र के व्यापारियों में खुशी का माहौल है. उन्होंने इसके लिए माननीय मंत्री और आयुक्त सीमा शुल्क के प्रयासों की सराहना की है.
ये भी पढ़ें- Road Accident: भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, दो टुकड़ों में कटा शरीर, भाई भी घायल
हालांकि नेपाल की तरफ से प्लांट क्वारंटीन और एफएसएसएआई लैब की अनुपलब्धता के कारण कृषि और कृषि प्रसंस्करण आधारित वस्तुओं का निर्यात अभी संभव नहीं हो पा रहा है. इन वस्तुओं के निर्यात के लिए भारतीय सीमा में प्लांट क्वारंटीन और एफएसएसएआई लैब की स्थापना के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में इन वस्तुओं का आयत-निर्यात भी सुगम हो सकेय आयुक्त महोदय के द्वारा बताया गया कि इन वस्तुओं के अतिरिक्त अन्य वस्तुएं, जैसे- लोहा, सीमेंट, कपड़े, कॉस्मेटिक्स, एलेक्ट्रिकल्स इत्यादि सामग्रियों को आसानी से नेपाल आयात-निर्यात किया जा सकता है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!