गया में बुधवार को होली के दिन एक बड़ा हादसा सामने आया था. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गए थे.
Trending Photos
पटनाः गया में बुधवार को होली के दिन एक बड़ा हादसा सामने आया था. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गए थे. कहा जा रहा था कि आर्मी के फायरिंग रेंज से छोड़े गए तोप के गोले से मौत हुई थी. हालांकि इस मामले में भारतीय सेना ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि आठ मार्च को गया के देउरी डुमरी फील्ड में फायरिंग रेंज से मोर्टार फायरिंग नहीं की गई थी. घटना की वजह की जांच चल रही है. वहीं, इस मामले को लेकर सेना ने रिलीज जारी किया है.
Indian Army clarifies that mortar firing was not done at Deuri Dumri Field Firing Ranges in Gaya Bihar on 8th March, extends all support for investigating the cause of the incident pic.twitter.com/4fTNciqiNR
— ANI (@ANI) March 9, 2023
जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र की बुमेर पंचायत के गुलरवेद गांव में आर्मी के फायरिंग रेंज से बुधवार की सुबह छोड़े गए तोप के गोले से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. तीन लोग घायल भी हुए हैं. उनकी हालत गंभीर है. डोभी प्रखंड में आर्मी का फायरिंग रेंज है. मरने वाले तीन लोगों में एक ही परिवार के तीन लोग हैं. एक महिलाएं और दो पुरुष की मौत हुई है. घटनास्थल पर ही इनकी मौत हुई है. वहीं स्प्रिंकल से तीन लोग घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. मृतकों में गोविंद मांझी (25 साल), सूरज कुमार (18 साल) और कंचन कुमारी (45 साल) शामिल हैं.