Bihar Train News: बिहार की 20 ट्रेनें रद्द, देखिए पूरी लिस्ट और जानिए वजह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2475690

Bihar Train News: बिहार की 20 ट्रेनें रद्द, देखिए पूरी लिस्ट और जानिए वजह

Train cancelled: रेलवे ने एहतियातन अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सर्दी के मौसम में संभावित कोहरे की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन कैंसिल कर दिया है.  रेलवे ने 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 10 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन कैंसिल किया है.

बिहार की ट्रेनें रद्द (File Photo)

Bihar Train News: सर्दी के मौसम ने अब दस्तक देना शुरू कर दिया है. वहीं, बारिश के मौसम की विदाई हो गई है. अब कुछ ही दिनों में लोगों को ठंड महसूस होने लगेगी. घना कोहरा भी छाने लगेगा. इन सबके बीच भारतीय रेलवे ने अभी से सावधानी बरतनी शुरू कर दी है. रेलवे ने एहतियातन अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सर्दी के मौसम में संभावित कोहरे की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन कैंसिल कर दिया है. इसी तरह बिहार के लिए चलने वाली 20 ट्रेनों का भी रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 10 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन कैंसिल किया है. साथ ही 10 जोड़ी अन्य ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर दिया है.

  1. दो दिसंबर से 2 जनवरी, 2025 तक 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस कैंसिल है. 
  2. दो दिसंबर से 8 जनवरी तक 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस रद्द है.
  3. छह दिसंबर से दस जनवरी तक 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त है.
  4. आठ दिसंबर से बारह जनवरी तक 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्सप्रेस कैंसिल है. 
  5. दो दिसंबर से 28 फरवरी तक 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस रद्द है. 
  6. चार दिसंबर से 2 मार्च तक 15904 चंडीगढ-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस निरस्त है.
  7. दो दिसंबर से 24 फरवरी तक 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस रद्द है. 
  8. तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस कैंसिल है. 
  9. पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस निरस्त है. 
  10. छह दिसंबर से 28 फरवरी तक 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस. 
  11. दो दिसंबर से नौ जनवरी तक 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस.
  12. तीन दिसंबर से 10 जनवरी तक 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस कैंसिल है.
  13. दो दिसंबर से 26 फरवरी तक 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द है. 
  14. चार दिसंबर से 28 फरवरी तक 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस. 
  15. तीन दिसंबर से एक मार्च तक 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस.
  16. एक दिसंबर से 27 फरवरी तक 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस. 
  17. तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक 14524 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस.
  18. पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक 14523 बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस कैंसिल है.
  19. तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस. 
  20. चार दिसंबर से एक मार्च तक 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस रद्द है.

Trending news