अक्सर आप देखते होंगें कि कुछ लोगों के घर के पूजा घर में पूर्वजों की तस्वीर लगी होती है. शास्त्रों के अनुसार, पूजा घर में पूर्वजों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए, ऐसा करना अशुभ माना जाता है. पूर्वजों की तस्वीरों को मंदिर मे न लगाकर घर की दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए.
Trending Photos
Puja Room or Mandir: सभी के घर में भगवान के अराधना करने के लिए एक स्थान निश्चित होता है, जिसे पूजा घर करते हैं. पूजा करने से मन को शांति ही नहीं मिलती बल्कि घर में सकारात्मकता भी आती है, लेकिन कई बार आप पूजा घर में ऐसी चीजें रखतें हैं, जिससे आपके जीवन में कई परेशानियां आ सकती. वास्तु में पूजा घर से सम्बन्धित कई बातें बताई गई हैं, जिनका पालन कर आप इन परेशानियों से बच सकते हैं. आइए जानतें हैं किन चीजों को पूजा घर में नहीं रखना चाहिए.
गलती से भी इन 7 चीजों पूजा घर में न रखें
सुखे हुए फूल और मालाएं- अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग पूजा करते समय भगवान को फूल-मालाएं चढाते हैं, लेकिन जब यह फूल सुख जाते हैं तो इन्हें पूजा घर के किसी कोने में रख देते हैं. वास्तु के अनुसार, पूजा घर में सुखे हुए फूलों को नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. साथ ही मंगल दोष, विवाह में देरी जैसी परेशानियां आ सकती हैं.
मूर्तियां- कुछ विद्वानों का ये भी मानना है कि पूजा घर में मूर्तियों की स्थापना नहीं करनी चाहिए. गृहस्थों के लिए इसे शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए मूर्तियों की जगह आप भगवान की तस्वीर रखें. इसके अलावा पूजा घर में किसी भी भगवान की एक से अधिक तस्वीर को नहीं रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें :ब्लड प्रेशर, हाइपरटेंशन, शुगर और हार्ट के मरीजों के लिए खतरनाक है 15 अक्टूबर का दिन!
पूजा घर में पूर्वजों की तस्वीर न रखें- अक्सर आप देखते होंगें कि कुछ लोगों के घर के पूजा घर में पूर्वजों की तस्वीर लगी होती है. शास्त्रों के अनुसार, पूजा घर में पूर्वजों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए, ऐसा करना अशुभ माना जाता है. पूर्वजों की तस्वीरों को मंदिर मे न लगाकर घर की दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए.
एक से अधिक शंख न रखें- पूजा घर में एक से अधिक शंख नहीं रखना चाहिए. इसके अलावा पूजा करने के लिए प्रतिदिन एक ही शंख का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि शंख को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है, जिसके कारण शंख को प्रतिदिन नहीं बदलना चाहिए.
ये भी पढ़ें :Tomoto Price: 'लाल' हुआ टमाटर! कीमतों में हुई भारी उछाल, जानें क्या है इसकी वजह
शिवलिंग- शास्त्रों के अनुसार, बड़े आकार के शिवलिंग को घर के पूजा घर में नहीं रखना चाहिए. बड़े आकार के शिवलिंग की स्थापना घर के बाहर गमले में करना चाहिए.
खंडित मूर्तियां न रखें- घर के पूजा घर में भगवान की खंडित मूर्तियां न रखें, इससे घर में नकारात्मकता आती है.
ये भी पढ़ें : नीतीश सरकार ने शिक्षक भर्ती नियमावली में किया बड़ा बदलाव, हटाई गई ये बड़ी शर्त
फटी धार्मिक किताबें- घर के पूजा घर में गलती से भी फटे हुए धार्मिक किताबों को नहीं रखनी चाहिए. अगर आपके घर की पूजा घर में फटी हुई धार्मिक किताबें हैं तो तुरन्त इस जल में प्रवाहित कर दें.