नीतीश कुमार ने बुनकरों से की मुलाकात, कहा-जल्द निकालेंगे आपकी समस्या का हल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1549370

नीतीश कुमार ने बुनकरों से की मुलाकात, कहा-जल्द निकालेंगे आपकी समस्या का हल

नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि अब जिलाधिकारी सभी को बुलाकर बात करेंगे और एक महीने में मुख्यमंत्री उनके समस्याओं को लेकर बैठक कर हाल जानेंगे.

नीतीश कुमार ने बुनकरों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना.

कैमूर: Nitish Kumar Samadhan Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत रविवार को कैमूर पहुंचे. यहां नीतीश कुमार ने जिले के भगवानपुर प्रखंड के पढ़ौती पंचायत के कोचाढी में बुनकरों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. 

जिलाधिकारी करेंगे बुनकरों से बात
नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि अब जिलाधिकारी सभी को बुलाकर बात करेंगे और एक महीने में मुख्यमंत्री उनके समस्याओं को लेकर बैठक कर हाल जानेंगे. इस दौरान रोजगार के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, 'अभी हाल ही में 28000 लोगों को राज्य में रोजगार मिला है. सरकार इसको लेकर काम कर रही है.'

250 कालीन बुनकर
जानकारी के अनुसार, कोचाढ़ी गांव में 250 से अधिक कालीन बुनकर हैं, जो उत्तर प्रदेश के भदोही से एक कंपनी के तहत कालीन की बुनाई कर फिर कंपनी को वापस देते हैं. जिसके एवज में प्रतिदिन 10 घंटा काम करते हैं और उनको मजदूरी 200 से 250 रुपए ही मिलती है.

बुनकरों की क्या मांग?
उनकी मांग थी कि मुख्यमंत्री हम लोगों से मिलने आ रहे हैं तो हमारी समस्याओं का समाधान करते हुए हम बुनकरों के लिए कैमूर में ही कोई हब बनाएं, जिससे सभी बुनकर एक साथ कैमूर में काम करें. उनका कहना था कि यहां सरकार हमारे सामानों की खरीदारी कर उचित दर देती तो हमें बहुत राहत हो जाती, हालांकि, मुख्यमंत्री ने भी उनसे बात कर भरपूर आश्वासन दिया.

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया, 'अभी हम और डीएम दोनों लोग इन लोगों से मिले हुए हैं. यही देखने के लिए आए हैं. डीएम उनको बुला कर बात करेंगे. सभी से बुलाकर और बात करने के बाद कुछ दिन के बाद एक साथ फिर मीटिंग करेंगे. समझेंगे की क्या-क्या किया जाए.'

10 लाख रोजगार पर क्या कहा?
सीएम ने कहा, 'हम लोग इसी साल तय कर दिया है कि अगले कुछ साल में 10 लाख नौकरी देंगे. 28000 लोगों को फिलहाल में ही नौकरी दे दिया है. कुछ जगहों पर माना जाता था कि यहां नक्सली है वहां भी हम आए हुए हैं. अब तो सब जगह का देखना है.'

(इनपुट-मुकुल जायसवाल)

Trending news