Bihar:मिथिला हाट के लिए अब होगी ऑनलाइन टिकट बिक्री, मंत्री संजय झा ने दी जानकरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2041081

Bihar:मिथिला हाट के लिए अब होगी ऑनलाइन टिकट बिक्री, मंत्री संजय झा ने दी जानकरी

बिहार के मधुबनी जिले के 'मिथिला हाट' में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा खुश हैं. उन्होंने अन्य जिलों में भी इसी के तर्ज पर हाट खोलने के प्रस्ताव दिए हैं.

 (फाइल फोटो)

पटना: बिहार के मधुबनी जिले के 'मिथिला हाट' में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा खुश हैं. उन्होंने अन्य जिलों में भी इसी के तर्ज पर हाट खोलने के प्रस्ताव दिए हैं. प्रदेश के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. 

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अररिया संग्राम, झंझारपुर में जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित मिथिला हाट की क्षमता एक साथ करीब 3000 पर्यटकों को संभालने की ही है, लेकिन नये साल के पहले दिन करीब एक लाख पर्यटक यहां पहुंच गए. इससे उत्पन्न हुई अप्रत्याशित स्थिति को संभालने के लिए पुलिस और प्रशासन का सहयोग लेना पड़ा और इंट्री टिकट की बिक्री बंद करनी पड़ी.

उन्होंने बताया कि हमने 'मिथिला हाट' में प्रवेश के टिकट की ऑनलाइन बिक्री की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं. 'मिथिला हाट' में 250 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला है. साथ ही मिथिला की कला-संस्कृति और हस्तशिल्प के कलाकारों तथा परिवहन व्यवसाय से जुड़े बहुत से लोगों के लिए इसने बाजार, अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराया है.

कुल मिलाकर इस 'मिथिला हाट' ने मिथिला की कला-संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन तथा मिथिला में पर्यटन के विकास के लिए नई संभावनाओं को जन्म दिया है. लगता है कि मिथिला के विभिन्न जिलों में ऐसे और भी 'मिथिला हाट' खोले जाएं, तो वे भी सफल होंगे. उन्होंने लोगों से इस मामले में सुझाव भी मांगे हैं.

(इनपुट आईएएनएस के साथ)

Trending news