Bihar Today's Weather Update: पटना: बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. राज्य में मौसम ने फिर से करवट ली है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में कल से अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होने के आसार है. इसके साथ ही कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है. राज्य में बारिश होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. लोगों को अभी के मुकाबले ज्यादा ठंड का एहसास होगा. मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के अधिकतम जिलों का न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच होने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो वह 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच होने के आसरा है.
मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में सबसे अधिक तापमान मोतिहारी और सीतामढ़ी में 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सहरसा के अगवानपुर में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
वहीं, राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बीते दिन बुधवार को पटना में सुबह से लेकर शाम 4 बजे तक पुरवैया हवा चली है. वहीं, शाम को फिर से पछुआ हवा चलने लगी, पछुआ हवा बहने से राजधानी में लोगों को शाम के समय अधिक ठंड महसूस होने लगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 27 दिसंबर को मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. इसके बाद राज्य में ठंड बढ़ेगी, शीतलहर दस्तक देगी.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण दक्षिण-पश्चिम जिलों में 27 से 29 दिसंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.
बारिश होने से राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. राज्य के न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी, जो अभी भी पूर्व के मुकाबले ज्यादा है. (इनपुट - सन्नी कुमार के साथ)
ट्रेन्डिंग फोटोज़