Gold-Silver Price: अभी शादियों का सीजन चल रहा है, लोग सोना-चांदी के आभूषणों को खूब खरीद रहे हैं. ऐसे में सोना-चांदी के आभूषणों का डिमांड ज्यादा होने की वजह से उनके दाम में भी काफी उछाल देखा जा रहा है. बता दें कि शादियों के सीजन में आभूषण दुकानों में काफी भीड़ रहती है. सोना-चांदी के आभूषणों की बिक्री काफी ज्यादा होती है. अगर आपकी भी शादी होने वाली है या फिर आप अपने किसी के लिए सोना-चांदी लेने का प्लान बना रहे हैं. तो आज के सोना-चांदी का रेट जान लीजिए.
निवेश करने के नजरिए से सोना और चांदी दोनों की बेस्ट ऑप्शन होता हैं. आज यानी 23 नवंबर, दिन शनिवार को सोने की रेट में एक बार फिर उछाल देखी गई है. 24 कैरेट सोने की कीमत 77000 रुपए से बढ़ते हुए 77800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है.
इसके साथ ही 22 कैरेट सोने की आज की कीमत 71650 रुपए से बढ़कर 72350 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, 18 ग्राम सोने की कीमत 60000 रुपए से बढ़कर 60600 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है.
बता दें कि चांदी के भाव में पिछले कुछ दिनों के मुकाबले आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. चांदी का दाम पिछले पांच दिनों से स्थिर और एक ही है, जो कि 91000 रुपए प्रति किलो है.
इसी प्रकार, चांदी के पुरा ने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी पहले के तरह की स्थिर है. जो कि 84000 रुपये प्रति किलो है.
22 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 70180 रुपए से बढ़कर 70850 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि 18 कैरेट वाले पुराने आभूषणों का एक्सचेंज 58850 रुपए से बढ़कर 59100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है.
इसलिए अगर आप आज अपने पुराने, टूटे सोने और चांदी के आभूषणों को एक्सचेंज कर नया आभूषण लेने की सोच रहे हैं, तो आपको अच्छी कीमत मिल जाएगी. आप अपनी आभूषणों को ज्वेलरी शॉप में अच्छी कीमत पर एक्सचेंज करा सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़