PM Internship Scheme 2024: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन शुरू, युवाओं को हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपये
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2470005

PM Internship Scheme 2024: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन शुरू, युवाओं को हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपये

PM Internship Scheme 2024: केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके जरीए युवाओं को हर महीने 5 हजार रुपए मिलेंगें.

पीएम इंटर्नशिप योजना

पटना: इस साल केंद्रीय बजट में घोषित की गई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में अभ्यर्थियों के लिए शनिवार से आवेदन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आज यानी शनिवार से चालू हो रहे हैं. अभ्यर्थियों को इसमें आवेदन करने के लिए शैक्षणिक दस्तावेज सहित अन्य मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. सरकार का लक्ष्य इस योजना के तहत युवाओं को शीर्ष की पांच सौ कंपनियों में इंटर्नशिप प्रदान करना है. सरकार इस योजना के तहत अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को मौके देने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

इस योजना के तहत चुने गए अभ्यर्थियों को बतौर स्टाइपेंड हर महीने 5 हजार रुपये दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि संबंधित कंपनी अपने अभ्यर्थियों की अटेंडेंस, और तमाम चीज देखने के बाद 500 रुपए देगी. इसमें भारत सरकार अपनी तरफ से 4500 रुपए देगी. जो कुल मिलाकर 5000 रुपए हो जाएंगे. बता दें कि इससे पहले पीएम इंटर्नशिप योजना पोर्टल के माध्यम से देश में करीब 50 कंपनियों ने सामूहिक रूप से 13 हजार से ज्यादा इंटर्नशिप की पेशकश रखी थी. इन कंपनियों में टीसीएस, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, अपोलो टायर्स, टाइटन, डिविस लैब्स और ब्रिटानिया जैसे नाम शामिल हैं.

पीएम इंटर्नशिप योजना पोर्टल पिछले हफ्ते कॉरपोरेट रजिस्ट्रेशन के लिए खोला गया था, जो शनिवार को चालू हो रहा है. युवाओं में कौशल अंतर को दूर करने के लिए इस सरकारी योजना के तहत लगभग 200 कंपनियों को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ पंजीकृत किया गया है. इस योजना का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में 1.2 लाख इंटर्नशिप लाना है. महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, टाटा ग्रुप और जुबिलेंट फूडवर्क्स जैसी प्रमुख कंपनियां इंटर्नशिप देने वाले शीर्ष योगदानकर्ताओं में से हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, " बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, तेल, ऊर्जा, एफएमसीजी, विनिर्माण और आतिथ्य सहित कई क्षेत्रों में अवसर मौजूद हैं."

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: ईडी से केस मैनेज करने के नाम पर करोड़ों की वसूली, रांची में कई ठिकानों पर रेड

इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-2024 में की थी. योजना का उद्देश्य एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करना है. योजना के तहत पिछले तीन वर्षों में सीएसआर खर्च के मामले में शीर्ष 500 कंपनियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इस योजना के तहत दी जाने वाली इंटर्नशिप में बिक्री, विपणन, उत्पादन, विनिर्माण और संचालन प्रबंधन जैसी भूमिकाएं शामिल हैं."

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news