पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ चालक व तस्कर को किया गिरफ्तार,मैजिक वाहन जब्त
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1541409

पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ चालक व तस्कर को किया गिरफ्तार,मैजिक वाहन जब्त

पुलिस ने एक मैजिक वाहन को जब्त किया है. इस वाहन से पुलिस ने शराब की कई बोतल बरामद की है. गिरफ्तार चालक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के बट पार गांव निवासी अशोक पासवान के पुत्र विक्रम कुमार के रूप में हुई है.

पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ चालक व तस्कर को किया गिरफ्तार,मैजिक वाहन जब्त

जमुई : जमुई से सिकंदरा मुख्य मार्ग पर खड़गौर के पास से सूचना के आधार पर टाउन थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ मैजिक वाहन को जब्त किया है. पुलिस ने मैजिक वाहन के चालक और एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर ही है, जल्द ही शराब तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

75 बोतल के साथ तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस ने एक मैजिक वाहन को जब्त किया है. इस वाहन से पुलिस ने शराब की कई बोतल बरामद की है. गिरफ्तार चालक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के बट पार गांव निवासी अशोक पासवान के पुत्र विक्रम कुमार के रूप में हुई है, जबकि शराब तस्कर की पहचान महिसौड़ी निवासी राजकुमार साव के पुत्र बबलू साव के रूप में हुई है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच दहशत फैली हुई है. 

सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
टाउन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें शराब की तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के बाद एसआई नरेश दास के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. उसके बाद खड़गौर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान लाल रंग के मैजिक वाहन की जब तालाशी ली गई,तो सीट के नीचे तहखाने में रखा अवैध अंग्रेजी शराब का 75 बोतल बरामद किया गया. साथ ही मैजिक वाहन को जब्त कर चालक और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शराब झारखंड से जमुई लाई जा रही थी. फिलहाल गिरफ्तार चालक और तस्कर से पूछताछ की जा रही है. शराब तस्करी में संलिप्त लोगों की भी तलाश की जा रही है.

इनपुट- राजकुमार सूरज

ये भी पढ़िए-  Athiya KL Rahul Wedding: आज केएल राहुल की दुल्हनियां बन जाएंगी अथिया शेट्टी, शाम 4 बजे होंगे फेरे!

Trending news