Aaj ka Rashifal 31 October: आज छठ पूजा का चौथा दिन ऊषा अर्घ्य, इन तीन राशियों की खुलेगी किस्मत, जानें अपनी राशि का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1417978

Aaj ka Rashifal 31 October: आज छठ पूजा का चौथा दिन ऊषा अर्घ्य, इन तीन राशियों की खुलेगी किस्मत, जानें अपनी राशि का हाल

आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. आज के दिन उनकी पूजा का विधान है.

(फाइल फोटो)

पटनाः Daily Horoscope 31 October, Chhath Puja, Usha Arghya: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. आज के दिन उनकी पूजा का विधान है. वहीं कल छठ का चौथा और आखिरी दिन यानी ऊषा अर्घ्य का दिन है.  

छठ पर्व के चौथे दिन यानी अंतिम दिन सुबह के समय सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है. सुबह-सुबह नदी के घाट पर पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. जिसके बाद व्रती महिला छठ माता से अपने संतान की रक्षा और पूरे परिवार की सुख शांति की कामना करती है. पूजा के बाद व्रती महिला कच्चे दूध का शरबत पीकर और थोड़ा प्रसाद खाकर व्रत को पूरा करती है इसे पारण या परना कहा जाता है. 

चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी- 

जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन (Rashifal Today)  

तुला राशि- कल छठ का चौथा और आखिरी दिन है. आप घर में नवीनीकरण या सुधार कर पाएंगे. बच्चों को लेकर जो चिंता चली आ रही थी वह खत्म होगी. घर में मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनेगी. समय घर-परिवार, पड़ोस और समाज के बीच व्यतीत होगा.
आज क्या करें- आज व्यापारिक यात्रा इस समय कर सकते है, लाभ होगा.
आज क्या न करें- आज बिना जानकारी के किसी पर भी वहम ना करें और न ही आंख बंद करके किसी पर विश्वास करें.

उपाय- आज घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाएं.
 
वृश्चिक राशि- आज आर्थिक मामलों में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी. इससे आपको काफी राहत मिलेगी. नई नौकरी नए अवसर मिलने के योग प्रबल है. आप घर में नवीनीकरण, साज-सज्जा में व्यस्त रहेंगे. दुश्मनों पर विजय प्राप्त करेंगे. 
आज क्या करें- प्रातः काल जल्दी जागे और रात्रि को जल्दी सोएं.
आज क्या न करें- आज किसी भी कार्य को आगे नहीं टाले.

उपाय- दक्षिण की दीवार पर श्री हनुमान जी की तस्वीर लगाएं.

धनु राशि - आज आपको सभी का सहयोग प्राप्त होगा. धन और प्रेम के मामले में सतर्क रहे, अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है. जोखिम भरे कार्यों से बचें. घर में नए मेहमान का आगमन होगा, जो कि आपको खुशियां प्रदान करेगा. 
आज क्या करें- आज बड़े भाई बहन से प्रेमभाव रखें, छोटों की हर संभव मदद करें.
आज क्या न करें- गर्व करना अलग बात है, किंतु अपनी किसी सफलता पर घमंड ना करें.

उपाय- अपने वाहन पर कोई भी शुभ चिह्न लगाएं.

मकर राशि - आज वाहन, मशीनें और अन्य सामानों का सावधानी से इस्तेमाल करें. साथ ही बच्चों या बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे. आप इस समय मानसिक और शारीरिक सुधार पर ध्यान दे पाएंगे. इस दौरान आप धनोपार्जन करेंगे.  
आज क्या करें- संयमित विचार व सोच रखें.
आज क्या न करें- सामाजिक कार्यों में रुचि लें.
 
उपाय- श्री संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करें.

कुंभ राशि - यात्रा और धन-सम्पत्ति सम्बन्धी मामलों में व्यस्तता रहेगी. आपको अपने कार्य से पूर्ण संतुष्टि प्राप्त होगी. आपका परिचय क्षेत्र बढ़ेगा. नए करार, अनुबंध, रचनात्मकता के जरिए आप प्रतिष्ठा, अधिकार और लाभ प्राप्त करेंगे.

उपाय- आज शिवजी का पंचामृत से अभिषेक करें.
 
मीन राशि - संचार, सूचना और शोध जैसे क्षेत्रों में सफलता मिलेगी. आपकी लोकप्रियता और साख में बढ़ोतरी होगी. घर-परिवार में खुशहाली और सौहार्द का वातावरण बनेगा. आपको फोन या डाक द्वारा आपको महत्वपूर्ण सूचनाएं मिलेगी. 
आज क्या करें- अपना रुख लचीला रखें और अध्ययन में रुचि रखें.
आज क्या न करें- किसी से भी कोई बात या संदेह पूछने में झिझक नहीं करें.

उपाय- शिवलिंग पर बिल्वपत्र चढ़ाएं.

ये भी पढ़ें- लोक आस्था का महापर्व छठ, उगते सूर्य को अर्घ्य देने घाट पर पहुंचे श्रद्धालु

Trending news