Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों की विशेष पूजा के बारे में जानते हैं आप?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1907400

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों की विशेष पूजा के बारे में जानते हैं आप?

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि उत्सव रंग, परंपरा, संगीत और नृत्य का उत्सव है. यह समय है अपने अंतरंग में जाने का और अपनी ऊर्जा को वृद्धि करने का है. माना जाता है कि नवरात्रि के दिनों में उपवास करने से परमानंद और प्रसन्नता की ओर ले जाने वाला मार्ग खुलता है.

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों की विशेष पूजा के बारे में जानते हैं आप?

Navratri 2023 Date: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है. प्रत्येक वर्ष आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि का आयोजन होता है. इस नौ-दिन के उत्सव में मां दुर्गा के नौ विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है. 2023 में शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रही है. मान्यता है कि इन दिनों मां दुर्गा की पूजा से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

बता दें कि शारदीय नवरात्रि नौ दिनों तक चलती है और दशमी के दिन देवी दुर्गा का विसर्जन किया जाता है. हिंदू धर्म में इसे बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और अखंड ज्योत जलाई जाती है. शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करने से माता रानी की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. नवरात्रि उत्सव रंग, परंपरा, संगीत और नृत्य का उत्सव है. यह समय है अपने अंतरंग में जाने का और अपनी ऊर्जा को वृद्धि करने का है. माना जाता है कि नवरात्रि के दिनों में उपवास करने से परमानंद और प्रसन्नता की ओर ले जाने वाला मार्ग खुलता है. इससे मन की अस्वस्थता दूर हो जाती है और सजगता और आनंद बढ़ता है.

उपवास और ध्यान करने से सत्त्व बढ़ता है. नवरात्रि का समय अपने आप के साथ रहने, ध्यान करने और अपने अस्तित्व के स्त्रोत के साथ जुड़ने का समय है. नवरात्रि का मतलब है 9 विशेष रात्रियां, जिनमें मां शक्ति के 9 रूपों की पूजा की जाती है. इस वर्ष के नवरात्रि कैलेंडर के अनुसार पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी. फिर मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कूष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां सिद्धिदात्री और अंत में मां महागौरी की पूजा की जाएगी. इन नौ दिनों के उपवास और पूजा से मां शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है. नवरात्रि का समय है अपने आत्मा के साथ कनेक्ट होने और आध्यात्मिक उन्नति के लिए है. इसे ध्यान से मनाने का समय है और इससे हमारे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

ये भी पढ़िए-  Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में आखिर कौवे को ही क्यों कराया जाता है भोज, जानें महत्व और पितरों से जुड़ा संबंध?

 

Trending news