75 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगा SSC, 24 नवंबर को खुलेगा आवेदन लिंक, ये है आखिरी तारीख
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1968646

75 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगा SSC, 24 नवंबर को खुलेगा आवेदन लिंक, ये है आखिरी तारीख

Job News : आवेदकों को दसवीं कक्षा की पास की योग्यता होनी चाहिए और उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को आयु में छूट मिलेगी. आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों से 100 रुपये की फीस मांगी जाएगी, जबकि आरक्षित श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को फीस माफ की जाएगी.

75 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगा SSC, 24 नवंबर को खुलेगा आवेदन लिंक, ये है आखिरी तारीख

SSC GD Constable Recruitment 2023: एसएससी ने जीडी कॉन्सटेबल भर्ती 2023 के लिए बड़ी संख्या में पदों का ऐलान कर दिया है, जिसमें 75768 पदों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे. इसमें सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस, एनआईए, एसएसफ और असम राइफल्स क्षेत्रों में राइफलमैन (जीडी) के पद शामिल हैं. आवेदन 24 नवंबर 2023 से शुरू होंगे और इसकी आखिरी तारीख 28 दिसंबर 2023 है.

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा. इस प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की जरूरत होगी. परीक्षा का आयोजन फरवरी 2024 में होगा और चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न सुरक्षा बलों में पदों के लिए पोस्टिंग मिलेगी.

आवेदकों को दसवीं कक्षा की पास की योग्यता होनी चाहिए और उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को आयु में छूट मिलेगी. आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों से 100 रुपये की फीस मांगी जाएगी, जबकि आरक्षित श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को फीस माफ की जाएगी.

इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों की बेसिक सैलरी 21700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक होगी, जोकि बहुत सी अन्य सुविधाओं के साथ आती है. भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं. इस अद्वितीय मौके का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखना चाहिए और आवेदन करने की अंतिम तारीख से पहले तैयारी में जुट जाना चाहिए.

ये भी पढ़िए- IND vs AUS Dream11 Prediction: फाइनल मैच में विराट और शमी से लेकर ये खिलाड़ी निकलेंगे तुरुप का इक्का, ड्रीम 11 में इन खिलाड़ियों से तैयार करें अपनी टीम

 

Trending news