Bhojpuri Star: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव का जन्म 15 मार्च 1986 को बिहार के छपरा के एक गांव में हुआ था. उनको बचपन से ही गाने का शोक रहा है. कम उम्र में ही उन्होंने घर की जिम्मेदारी उठा ली थी.
खेसारी लाल यादव अब तक कई हिट फिल्में दे चुके है. उन्होने अपने टैलेंट और लगन से भोजपुरी इंडस्ट्री में एक प्रमुख स्थान हासिल किया है. उनकी पहली फिल्म साजन चले ससुराल 2011 में रिलीज हुई थी. जिसने उन्हें रातो रात स्टार बना दिया. इस फिल्म के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी.
खेसारी लाल यादव ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता चना बेचते थे. उनका परिवार बड़ा था, जिसमें उनके चचेरे भाइयों को मिलाकर कुल 7 भाई थे. उनके पिता एक समय दिन में चना बेचते का काम करते थे और रात में वो गार्ड की नौकरी करते थे.
खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा ने शादी के बाद हर मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया. जब खेसारी दिल्ली में लिट्टी-चोखा बेचकर अपने एल्बम के लिए पैसे जमा कर रहे थे, तब चंदा ने छह महीने तक सिर्फ एक ही साड़ी में गुज़ारा किया था. उनके जीवन के कठिन समय में भी चंदा हमेशा उनके साथ मजबूती से खड़ी रहीं.
खेसारी लाल यादव को अपने गाने की वजह से जेल जाना पड़ा था. उनके एल्बम बोल बम के गाने टेनिस वाली सानिया दूल्हा खोजली पाकिस्तानी से मिली थी. लेकिन इस गाने के रिलीज होने के बाद सानिया मिर्जा ने मानहानि का केस कर दिया.
खेसारी लाल अपने पिता की मदद करने के लिए भैंस का दूध बेचा करते थे. बाद में उन्हें सेना में नौकरी मिल गई. लेकिन उनका मन वहां नहीं लगा क्योंकि वे सिंगर बनना चाहते थे. इसलिए उन्होंने सेना की नौकरी छोड़ दी और वो दिल्ली चले गए. वहां जाकर वो भोजपुरी गानों की कैसेट रिकॉर्ड करके बेचा करते थे.