Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2603628
photoDetails0hindi

Bihar to Nepal Tour: कम समय में नेपाल के इन बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट्स का लें सकते हैं आनंद

Bihar To Nepal Tour Plan: अगर आप बिहार से नेपाल जाने का सोच रहे हैं और कम समय में टूरिस्ट स्पॉट्स की यात्रा करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह टूर प्लान बेहतरीन साबित हो सकता है. आप 5 दिन में नेपाल के प्रमुख धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों की सैर कर सकते हैं. इस रूट प्लान को अगर आप फॉलो करेंगे तो आपके लिए बेहद सुविधाजनक और किफायती हो सकता है. यह रूट प्लान आपका समय और खर्च दोनों बचाएगी.

पहला दिन: बिहार से नेपाल की शुरुआत

1/6
पहला दिन: बिहार से नेपाल की शुरुआत

टूर की शुरुआत में बिहार से गोरखपुर और गोरखपुर से लुम्बिनी के लिए निकलें. यह भगवान बुद्ध का जन्मस्थान है. लुम्बिनी में आप पवित्र लुम्बिनी गार्डन और माया देवी मंदिर का दर्शन कर सकते हैं. यहां के प्राचीन खंडहरों में बौद्ध धर्म का इतिहास और संस्कृति बखूबी महसूस होता है. दिन का अंत आप विश्व शांति स्तूप पर एक शानदार सूर्यास्त देख कर कर सकते हैं.

दूसरा दिन: लुम्बिनी से पोखरा का सफर

2/6
दूसरा दिन: लुम्बिनी से पोखरा का सफर

लुम्बिनी में दिन बिताने के बाद अगले दिन पोखरा के लिए निकल जाएं. पोखरा एक खूबसूरत शहर है, जो हिमालय की बर्फीली चोटियों के दृश्य और शांत झीलों के लिए मशहूर है. यहां आप फेवा झील में बोट राइड का आनंद ले सकते हैं और पोखरा के लेकसाइड एरिया का भ्रमण कर सकते हैं

तीसरा दिन: मनोकामना मंदिर यात्रा

3/6
तीसरा दिन: मनोकामना मंदिर यात्रा

तीसरे दिन पोखरा से मनोकामना यात्रा के लिए निकल जाएं. मनोकामना मंदिर एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है, जहां लोग अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए दर्शन करने आते हैं. यहां तक पहुंचने के लिए आप एक खूबसूरत केबल कार राइड का आनंद ले सकते हैं. इस यात्रा से आपको हिमालय के अद्भुत दृश्य देखने को मिलेंगे. शाम को आप पोखरा वापस लौट आएं और खूबसूरत शहर का आनंद लें.

चौथा दिन: पोखरा से काठमांडू की ओर

4/6
चौथा दिन: पोखरा से काठमांडू की ओर

चौथे दिन यात्रा पोखरा से काठमांडू की ओर प्लान करें. काठमांडू, नेपाल की राजधानी है और यह अपने ऐतिहासिक मंदिरों और बाजारों के लिए प्रसिद्ध है. यहां आप पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप और स्वयम्भुनाथ स्तूप जैसी प्रमुख धार्मिक जगहों का दर्शन करेंगे. शाम को थमेल जिले की गलियों में घूमकर वहां की पारंपरिक संस्कृति और स्थानीय जीवन का अनुभव करें.

पांचवा दिन: काठमांडू के दर्शनीय स्थल और वापसी

5/6
पांचवा दिन: काठमांडू के दर्शनीय स्थल और वापसी

अंतिम दिन, आप काठमांडू के ऐतिहासिक दरबार स्क्वायर का भ्रमण करें, जो नेपाल के समृद्ध इतिहास का प्रतीक है. यहां के महल, मंदिर और संग्रहालय आपको नेपाल की संस्कृति से रुबरू कराएंगे. दिन के अंत में आप वापस गोरखपुर लौट जाएं और फिर वापस अपने सहर की और निकल जाएं.

कम समय में ज्यादा जगहों की सैर

6/6
कम समय में ज्यादा जगहों की सैर

यह टूर प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए किफायती साबित होगा जो कम समय में ज्यादा जगहों का भ्रमण करना चाहते हैं. हर दिन एक नया अनुभव और नई जगह देखने का मौका मिलेगा. दरभंगा से नेपाल की यह यात्रा आपको न केवल धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी, बल्कि नेपाल की प्राकृतिक खूबसूरती से भी रुबरू कराएगी.