भोजपुरी फिल्मों से अभिनय की शुरुआत करने वालीं मोनालिसा (Monalisa) टीवी की दुनिया में छाई हुई हैं.
कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद भी एक्ट्रेस ने अपने फैंस को एंटरटेन कराना नहीं छोड़ा. वे न सिर्फ फैंस को अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी देती रहीं बल्कि अपने डांसिंग वीडियो भी शेयर करती रहीं (तस्वीर साभार- @aslimonalisa)
कोविड-19 रिकवर होते ही मोना ने एक साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे बेहद की क्यूट दिख रही हैं. तस्वीरों के साथ ही मोना ने अपना हेल्थ अपडेट भी दिया है. (तस्वीर साभार- @aslimonalisa)
मोनालिसा (Monalisa) ने अपनी तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, 'इस महामारी, तनावपूर्ण अनिश्चितता के बीच मैंने बहुत शक्तिशाली और सकारात्मक होना सीखा है.' (तस्वीर साभार- @aslimonalisa)
वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो यहां शेयर करती रहती हैं. (तस्वीर साभार- @aslimonalisa)
मोनालिसा सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपना अपडेट फैन को यहां देती रहती हैं. यही वजह है कि उनके फैन उनके साथ इंस्टाग्राम के जरिए हमेशा जुड़े रहते हैं. (तस्वीर साभार- @aslimonalisa)
आपको बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस हैं. इसके साथ ही वह टीवी सीरियल्स में भी काफी काम कर चुकी हैं. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान उनके सीरियल 'नजर' से मिली थी. (तस्वीर साभार- @aslimonalisa)