अक्सर ऐसा होता है कि जब कोई नया-नया जोड़ा प्यार में आता है. तो वे अपने प्रेमी के तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं. जबकि शुरुआती दौर में अपने रिश्ते में सावधानी बरतनी पड़ती है. बहुत से लोग रिलेशनशिप में आते ही अपने पार्टनर के बारे में सब जानने के लिए उत्साहित रहते है.
नया-नया जोड़ा प्यार में आते ही अपने प्रेमी की ओर ज्यादा आकर्षित होते हो जाते हैं. जिसके बाद वो बार-बार मैसेज करने लगते हैं. ऐसा करके वे अपने रिश्ते को खो सकते हैं.
अगर जरूरत से ज्यादा मैसेज पार्टनर तक पहुंचे तो वो रिश्ते में खुद को जकड़ा हुआ महसूस कर सकता है. नए रिश्ते में इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
आपको अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए बार-बार मैसेज नहीं करना चाहिए. क्योंकि उस व्यक्ति पर नियंत्रण करने जैसा हो जाता है.
जब आपको आपने पार्टनर की बहुत याद आ रही हो, तब भी बार-बार मैसेज करना इरिटेटिंग हो सकता है. ये सारी चीजों को आपको बैलेंस रखना करके चलना पड़ेगा.
अगर आपका पार्टनर काफी देर तक मैसेज का रिप्लाई नहीं कर रहा, तो इसका गलत मतलब ना निकालें. उसे बार-बार कॉल या मैसेज करके परेशान न करें.
बहुत से लोग रिलेशनशिप आते ही अपने पार्टनर के बारे में सब जानना चाहते हैं. जानकारी के लिए उसे बार-बार मैसेज करने लगते है. ऐसा करने से आपका रिश्ता बिगड़ सकता है.
बार-बार मैसेज करने से आपका पार्टनर इरिटेट हो जाता है. जिससे वो आपके मैसेज को इग्नोर करने लगेगा. ऐसा करने से आपका रिश्ता खराब हो सकता है.