Bihar by-Election Result 2024: बिहार उपचुनाव में महागठबंधन की करारी हार, सभी 4 सीटों पर NDA ने लहराया झंडा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2527837

Bihar by-Election Result 2024: बिहार उपचुनाव में महागठबंधन की करारी हार, सभी 4 सीटों पर NDA ने लहराया झंडा

Bihar by-Election Result 2024: चुनाव आयोग के वेबसाइट के मुताबिक, बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में जदयू की मनोरमा देवी ने राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह को 21391 मतों से हराकर राजद का तीन दशक पुराना गढ़ ढहा दिया. तरारी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहली बार जीत दर्ज की. 

Bihar by-Election Result 2024: बिहार उपचुनाव में महागठबंधन की करारी हार, सभी 4 सीटों पर NDA ने लहराया झंडा

पटना: Bihar by-Election Result 2024: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में महागठबंधन काे करारी हार का सामना करना पड़ा है. रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज क्षेत्र में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. चारों सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.

चुनाव आयोग के वेबसाइट के मुताबिक, बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में जदयू की मनोरमा देवी ने राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह को 21391 मतों से हराकर राजद का तीन दशक पुराना गढ़ ढहा दिया. तरारी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहली बार जीत दर्ज की. बाहुबली नेता सुनील पांडेय के पुत्र विशाल प्रशांत ने सीपीआई माले के राजू यादव को 10,612 मतों से हराया. गया जिले की इमामगंज में भी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए राजद के रोशन मांझी को 5945 मतों से हराया. यहां जन सुराज के जितेंद्र पासवान को तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा. पासवान को 37,103 मत प्राप्त हुए.

यह भी पढ़ें- Bihar by-Election Result 2024 : बाहुबली नेता सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत जीते, तरारी में खिलाया कमल, देखिए

रामगढ़ में भाजपा के अशोक सिंह ने बसपा के सतीश उर्फ पिंटू यादव को कड़े मुकाबले में 1362 मतों से हराया. यहां राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे एवं सांसद सुधाकर सिंह के भाई अजीत सिंह तीसरे नंबर पर रहे. अपनी हार को देखते हुए मतगणना हॉल से वे बीच मे ही निकल गए.

उल्लेखनीय है कि बिहार की चार सीटों तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ के मतदाताओं ने 13 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस उपचुनाव को आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. दोनों ही गठबंधन के लिए यह उपचुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है. इस उप चुनाव में 38 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी.
इनपुट- आईएएनएस के साथ

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news