Pacs In Bihar: पैक्स से बिहार के किसानों बहुत लाभ होता है. यह एक सहकारी समिति है. इसके जरिए किसानों को कर्ज से लेकर खेती के समान तक मुहैया कराया जाता है. अब इसके चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. जोकि पांच फेस में होगा.
Trending Photos
Bihar Pacs Election: बिहार में पैक्स चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है. पैक्स चुनाव की अधिसूचना 15 नवंबर, 2024 को जारी होगी. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने बिहार में 6,819 पैक्सों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सभी जिलाधिकारी (DM), उपविकास आयुक्त (DDC) और जिला सहकारिता पदाधिकारी (DCO) को दिशा-निर्देश दिया है. आइए इस समझते हैं कि पैक्स क्या है और यह कैसे काम करता है? साथ ही इसके चुनाव की प्रक्रिया क्या है?
क्या होता है पैक्स, कैसे करता है काम?
प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति यानी पैक्स. पैक्स आम लोगों को सुविधा मुहैया करता है. पैक्स एक सहकारी समिति है. यह किसानों को सस्ते ब्याज पर लोन, बीज, खाद, दवाइयां उपलब्ध करवाती है. इससे किसानों को बहुत लाभ होता है.
पैक्स चुनाव प्रक्रिया और कौन करता है मतदान?
पैक्स चुनाव में इसके सदस्य ही वोटिंग कर सकते हैं. इसका चुनाव बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार करवाता है. इस बार बिहार में पैक्स चुनाव 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक होगा. यह चुनाव पांच चरणों में होंगे. बैलेट पेपर यानी मतपत्र से पैक्स चुनाव कराए जाएंगे. जिस दिन मतदान होगा, उसी दिन काउंटिंग भी होगी. हर पद के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र होगा.
यह भी पढ़ें:बिहार में पैक्स चुनाव की तारीखों का ऐलान, 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक होंगे संपन्न
पांच रंग के होंगे बैलेट पेपर
बता दें कि प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति यानी पैक्स चुनाव में इस बार सभी 5 तरह के पदों के लिए पांच रंगों के बैलेट पेपर होंगे. आसमानी, लाल, हरा, नारंगी रंग और सफेद के मतपत्र होंगे.
यह भी पढ़ें:'राम नाम सत्य, सुशासन का तथ्य', तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर किए 143 अटैक,'देखिए लिस्ट
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!