Bihar Smart Meter: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ 1 अक्टूबर से व्यापक आंदोलन की घोषणा की है. राजद स्मार्ट मीटर उखाड़ फेंको अभियान भी बिहार में चालू करेगी.
Trending Photos
पटनाः Bihar Smart Meter: राष्ट्रीय जनता दल स्मार्ट मीटर हटाओ आंदोलन के तहत 1 अक्टूबर दिन मंगलवार को पूरे प्रखंड में प्रदर्शन करेगा. अगर 1 अक्टूबर के प्रदर्शन के बाद सरकार ने इस पर निर्णय नहीं लिया तो पूरे बिहार में प्रदर्शन होगा और राष्ट्रीय जनता दल स्मार्ट मीटर उखाड़ फेंको अभियान भी बिहार में चालू करेगी.
राजद प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और प्रवक्ता शक्ति यादव ने प्रेस वार्ता किया जगदानंद सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट मची है. गरीब और आम उपभोक्ता इससे परेशान है. एक अक्टूबर से जनता के मुद्दे को लेकर आंदोलन करेगी. गाँव और नगर के व्यक्ति हर कोई परेशान है. अन्य प्रदेशों के मुकाबले बिहार मे तेजी से स्मार्ट मीटर की शिकायत बढ़ी है. करोड़ों का घुस वसूला जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Gold Price: दिवाली-छठ से पहले लगातार महंगा हो रहा सोना, 77,000 रुपये के पार पहुंची कीमत
आम जनता से घुस वसूला जा रहा है. अकेले बिहार में जितना स्मार्ट मीटर लगे है, उतने पूरे देश में नहीं लगे है. बिहार में 32 लाख स्मार्ट मीटर लगे है, जो पूरे देश के अनुपात में काफी अधिक है. एक करोड़ 72 लाख स्मार्ट मीटर बिहार में लगने का लक्ष्य है.
स्मार्ट मीटर का उद्देश्य था कि एक ही जगह से रीडिंग लेना, लेकिन तीस से चालीस प्रतिशत अधिक रीडिंग लग रही है. पूरे देश में चार लाख चार हजार में मेगावाट बिजली हो रही है. बिहार की हिस्सेदारी दस प्रतिशत आबादी देश भर में है. उस हिसाब से बिजली नहीं मिल पा रही है.
राजद एक अक्टूबर से हर प्रखंडों में कार्यक्रम होगा. स्मार्ट मीटर हटाओ, दो सौ यूनिट बिजली हम लोगों ने मुफ्त देने की घोषणा की है. अगर सरकार ने स्मार्ट मीटरों को नहीं हटाया तो गांव वालों से विरोध करने और स्मार्ट मीटरो को उखाड़ फेकने की आरजेडी अपील करता है.
इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!