BPSC Exam Controversy: सभी केंद्रों पर नए सिरे से एग्जाम कराएं, जसपा के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती ने मुख्य सचिव को लिखा लेटर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2572386

BPSC Exam Controversy: सभी केंद्रों पर नए सिरे से एग्जाम कराएं, जसपा के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती ने मुख्य सचिव को लिखा लेटर

BPSC Exam: बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर राजनीति चरम पर है. कुछ अभ्यर्थी पटना में पूरी परीक्षा रद्द कराने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं तो मुख्य विपक्षी दल राजद, निर्दलीय पप्पू यादव और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी उनके समर्थन में आ गई है. 

बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन

पटना: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हाल में आयोजित 70वीं संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा, 2024 को रद्द करने की मांग का समर्थन किया है. जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती ने राज्य के मुख्य सचिव को तीन पन्नों का पत्र लिखकर सभी केंद्रों पर नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग की है. पत्र में भारती ने दावा किया कि जन सुराज विरोध प्रदर्शन स्थल का दौरा करने वाली तीन सदस्यीय टीम से प्राप्त फीडबैक के आधार पर यह मांग कर रही है.

READ ALSO: बर्थडे के दिन बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ रात भर धरने पर बैठे सांसद पप्पू यादव

बिहार लोक सेवा आयोग ने 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया था. इस दौरान पटना के एक परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था. हालांकि, बीपीएससी और स्थानीय प्रशासन ने दावा किया कि ऐसी अफवाह फैलाने वाले लोग असामाजिक तत्व थे और यह 900 से अधिक केंद्रों पर लगभग पांच लाख उम्मीदवारों द्वारा दी गई परीक्षा को रद्द कराने की साजिश का हिस्सा है. 

हालांकि, बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा देने वाले 5,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है. छात्र पूरी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हुए हैं. प्रदर्शनकारियों का तर्क है कि परीक्षा रद्द करने का आदेश सभी के लिए होना चाहिए, क्योंकि केवल एक केंद्र के लिए फिर से परीक्षा समान अवसर प्रदान किए जाने के सिद्धांत के खिलाफ होगी. 

विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है. इस बीच, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी धरना स्थल का दौरा किया और आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की. हालांकि, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बयान जारी कर विरोध प्रदर्शन को अनुचित ठहराते हुए दावा किया कि इससे कानून और व्यवस्था की समस्या पैदा हो रही है. 

जिलाधिकारी ने कहा, इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व गैर-परीक्षार्थी कर रहे हैं, जो राजनीतिक कारणों से वास्तविक उम्मीदवारों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कुछ कोचिंग संस्थान भी इस विरोध प्रदर्शन के पीछे लग रहे हैं, जिसमें निराधार और भड़काऊ बयान दिए गए हैं, जिनका उद्देश्य कानून और व्यवस्था की समस्या पैदा करना है. सख्त कार्रवाई के लिए सभी की पहचान की जा रही है. 

READ ALSO: बिहार में 20 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ी गन्ने की कीमत, गंडक किनारे खुलेंगे डिग्री कॉलेज

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आज कुछ प्रदर्शनकारी गर्दनीबाग अस्पताल गए और दावा किया कि वे भूख हड़ताल पर हैं और बीमार पड़ गए हैं तथा उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट की. उन्होंने कहा कि तीन अन्य को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि सभी की हालत स्थिर है. 

भाषा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news