Hemant Soren Oath Ceremony: बुधवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा था कि यह बहुत खुशी की बात है कि इस महत्वपूर्ण अवसर पर इंडिया ब्लॉक के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर पूरे रांची शहर में पोस्टर लगाए गए हैं और विशेष सुरक्षा और यातायात व्यवस्था भी की गई है.
Trending Photos
Hemant Soren Oath Ceremony: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज पहुंचेंगे तो दोस्तों की भी कमी नहीं होगी. समारोह का हिस्सा दोस्त सुशील कुमार भी होंगे. बचपन के दोस्त हैं और कहते हैं पूरा यकीन है कि एक बार फिर वो जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. सोरेन गुरुवार (28 नवंबर) को रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
जानिए कौन हैं हेमंत सोरेन के दोस्त सुशील कुमार
सोरेन के दोस्त सुशील कुमार जो पेशे से अधिवक्ता हैं. राजनीति की डोर में भी दोनों बंधे हैं. दरअसल, दोनों के पिता सांसद थे. सुशील कुमार ने बताया कि हेमंत सोरेन एक अच्छे इंसान हैं. जो प्यार वह अपने लोगों को देते हैं, वहीं प्यार वह अपने परिवार और दोस्तों को भी देते हैं. मैं सुप्रीम कोर्ट में एक वकील हूं और वह मेरे बचपन के दोस्त हैं. मेरे पिता भी एक सांसद थे और उनके पिता भी एक सांसद थे. हम लोग एक दूसरे को बचपन से जानते है. वह अपने दोस्तों का बहुत ख्याल रखते हैं. ऐसे में मुझे उम्मीद है कि वह जनता के भरोसे पर खरे उतरेंगे.
वहीं हेमंत सोरेन पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि राजनीति तो आरोपों का खेल है. किस पर नहीं लगे, लेकिन वो सारे आरोपों से बाहर आ गए हैं. जनता ने उनको प्यार दिया है. मुझे भरोसा है कि उन्होंने जनता से जो वादा किया है, उसे वो पूरा करेंगे.
वो अपने पिता के सपनों को पूरा करेंगे.
हेमंत सोरेन को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शाम 4 बजे शपथ दिलाएंगे और विधानसभा में विश्वास मत के बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के नेता हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें:'हम झारखंडी हैं और झारखंडी झुकते नहीं हैं..', शपथ ग्रहण से पहले हेमंत सोरेन का ट्वीट
हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी के गमलील हेम्ब्रोम को 39,791 मतों के अंतर से हराकर बरहेट सीट से जीतने के बाद सोरेन का राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में यह चौथा कार्यकाल होगा.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:Hemant Soren Oath Live: हेमंत सोरेन आज चौथी बार बनेंगे झारखंड के CM, दिखेगी विपक्षी ताकत
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!