Jharkhand Chunav 2024: झारखंड चुनाव में INDIA ब्लॉक के 7 वादे, देखें महागठबंधन के घोषणा पत्र में क्या-क्या?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2502037

Jharkhand Chunav 2024: झारखंड चुनाव में INDIA ब्लॉक के 7 वादे, देखें महागठबंधन के घोषणा पत्र में क्या-क्या?

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक का घोषणा पत्र जारी हो गया है. इसमें मइया सम्मान योजना के अंतर्गत 2500 रुपए सम्मान राशि, गरीब परिवारों को 7 किलो अनाज और युवाओं को 15 लाख का बीमा देने का वादा किया गया है.

INDIA ब्लॉक

INDIA Block Manifesto For Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी इंडिया ब्लॉक ने अपना साझा घोषणा पत्र जारी किया है. इसमें 7 प्रमुख वादों का ऐलान किया गया है. इंडिया ब्लॉक की ओर से झारखंड में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय बनाने का वादा किया है. इसके अलावा 1932 आधारित खतियान और प्रति व्यक्ति 7 किलोग्राम अनाज देने का वादा किया है. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि आज INDIA गठबंधन ने मिलकर आपके सामने 7 गारंटी रखी है, जो जनता के लिए है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कल पीएम मोदी यहां आए थे, उन्होंने अपने भाषण में मेरा जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की गारंटी का कोई भरोसा नहीं है. लेकिन जनता जानती है- कांग्रेस जो गारंटी देती है, उसे पूरा करती है. उन्होंने आगे कहा भरोसा तो मोदी की गारंटी का नहीं रहा, वे कभी अपना वादा पूरा नहीं कर पाए हैं.

इंडिया ब्लॉक की 7 गारंटियां

  • पहली गारंटी- 1932 खतियान आधारित की (स्थानीय नीति फिर लाया जाएगा सरना धर्म कोड फिर से भेजा जाएगा.आदिवासियों के संरक्षण के लिए काम करेंगे.
  • दूसरी गारंटी- मंईया सम्मान की(2500 की सम्मान राशि) महिला सशक्तिकरण को लेकर बहुत बड़ा कदम है,इसी साल 2024 के दिसम्बर से ही 2500 की राशि दी जाएगी.
  • तीसरी गारंटी- सामाजिक न्याय की(ST-28%, SC-12%, OBC-27%) पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन के लिए भी संकल्पित. जुमलेबाजों की समूह ने 27 प्रतिशत के आरक्षण को काटकर 14 कर दिया था. हम फिर से कोशिश करेंगे कि उसे 27 करें.
  • चौथी गारंटी- खाद्य सुरक्षा की (7 KG प्रति व्यक्ति राशन, 450 मैं गैस सिलेंडर).
  • पांचवीं गारंटी- रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की (10 लाख नौकरी, 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा).
  • छठी गारंटी- शिक्षा की 24 जिले में (24 इंजीनियरिंग कॉलेज, 24 मेडिकल कॉलेज, 24 यूनिवर्सिटी, हर एक प्रखंड में डिग्री कॉलेज).
  • सातवीं गारंटी- किसान कल्याण की (धान की एमएसपी 3200, अन्य कृषि उत्पादों के समर्थन मूल्य में 50% तक की वृद्धि) कृषि और वन उपज को लेकर भी न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले यह हमारी कोशिश रहेगी.

ये भी पढ़ें- 'पहली कैबिनेट बैठक में 2 लाख युवकों की..; झारखंड चुनाव में शिवराज ने किया बड़ा वादा

साझा घोषणा पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि चुनावी समय है, सभी अपने तरीके से चुनावी तैयारी कर रहे हैं. किसी भी चुनाव में दलों के द्वारा राज्य की जनता को यह बताना जरूरी होता है कि उनके पक्ष में वोट क्यों किया जाए? हम लोगों ने एक साथ यहां इकट्ठा होकर आपके समक्ष गारंटी जारी की है. इसमें चुनाव के बाद आने वाली सरकार में किन कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे लेकर चलेंगे, उसका जिक्र है. हालांकि, काम तो हजारों हैं, लेकिन एक आउटलाइन बनाया गया है ताकि हम राज्य को दिशा दे सकें. 7 गारंटी के साथ हम लोगों ने इसे प्रस्तुत किया है.

रिपोर्ट- कामरान जलीली

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news