Sanjay Jha: परिवार संग पीएम मोदी से मिले JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बताया किस मुद्दे पर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2533947

Sanjay Jha: परिवार संग पीएम मोदी से मिले JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बताया किस मुद्दे पर हुई चर्चा

Sanjay Jha: जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने आज दिल्ली में अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

संजय झा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच राज्यहित और जनहित को लेकर कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान संजय झा का परिवार भी उनके साथ रहा. इसकी खुद संजय झा ने ट्वीट करके जानकारी दी. बता दें कि इससे भी दोनों नेताओं के बीच कई बार मुलाकात हो चुकी है.

संजय झा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट पर लिखते हुए बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आज सपरिवार भेंट करने का सुअवसर प्राप्त हुआ. इस दौरान राज्यहित एवं जनहित के कई अहम मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई. बच्चों को उनका स्नेह और मार्गदर्शन प्राप्त कर सुखद अनुभूति हुई. अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका हृदय से आभार.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सिमरन अपहरण कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, माता-पिता और भाई की भी कर दी थी हत्या

बता दें केंद्र सरकार द्वारा बिहार को कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी धनराशि आवंटित की गई है. वहीं केंद्र सरकार की योजनाओं की संजय झा कई बार तारीफ कर चुके हैं. दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इस मुलाकात के दौरान संजय झा का परिवार भी उनके साथ मौजूद रहा.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news