JMM Candidates Second List: झारखंड में JMM की दूसरी लिस्ट में सिर्फ एक उम्मीदवार का नाम, जानें कौन है वह?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2485275

JMM Candidates Second List: झारखंड में JMM की दूसरी लिस्ट में सिर्फ एक उम्मीदवार का नाम, जानें कौन है वह?

JMM Candidates List: जेएमएम ने मंगलवार (22 अक्टूबर) की देर रात 35 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी. बुधवार (23 अक्टूबर) को दूसरी लिस्ट जारी की गई. इस लिस्ट में सिर्फ एक कैंडिडेट के नाम की घोषणा की गई है.

हेमंत सोरेन-महुआ मांझी

JMM Candidates Second List: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ जेएमएम की ओर से बुधवार (23 अक्टूबर) को दूसरी लिस्ट जारी की गई. इस लिस्ट में पार्टी ने सिर्फ एक कैंडिडेट के नाम की घोषणा की है. पार्टी ने आज यानी बुधवार को रांची विधानसभा सीट के लिए भी अपने पत्ते खोल दिए हैं. पार्टी ने यहां से अपनी राज्यसभा सांसद महुआ मांझी को मैदान में उतारा है. राज्यसभा में करीब तीन साल उनका कार्यकाल बचा हुआ है. इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें विधानसभा के चुनावी रण में उतार दिया है. बता दें कि वह 2014 और 2019 में भी रांची विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी रही हैं. वर्ष 2019 के चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सीपी सिंह से करीब 5 हजार वोटों चुनाव हार गई थीं.

बता दें कि जेएमएम ने मंगलवार (22 अक्टूबर) की देर रात 35 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और भाई बसंत सोरेन का भी नाम था. हेमंत सोरेन अपनी परंपरागत सीट बरहेट से चुनाव मैदान में उतरेंगे, जबकि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गिरिडीह जिले की गांडेय सीट से उम्मीदवार होंगी. वहीं हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन एक बार फिर दुमका सीट से प्रत्याशी बनाए गए हैं. हाल में दुमका लोकसभा सीट से सांसद चुने गए नलिन सोरेन के पुत्र आलोक सोरेन को शिकारीपाड़ा से टिकट दिया गया है, जबकि मनोहरपुर सीट से चाईबासा की सांसद जोबा मांझी के पुत्र जगत मांझी को मैदान में उतारा गया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड चुनाव के लिए राजद ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखें लिस्ट

पार्टी ने अपने मौजूदा विधायकों में एकमात्र लिट्टीपाड़ा से दिनेश विलियम मरांडी का टिकट काटा है. उनकी जगह हेमलाल मुर्मू को प्रत्याशी बनाया गया है. राजमहल से एमटी राजा, बोरियो से धनंजय सोरेन, महेशपुर से स्टीफन मरांडी, नाला से रविंद्र नाथ महतो, मधुपुर से हफीजुल हसन अंसारी, सारठ से उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, गिरिडीह से सुदिव्य कुमार सोनू, डुमरी से बेबी देवी, चंदनकियारी से उमाकांत रजक, टुंडी से मथुरा प्रसाद महतो, बहरागोड़ा से समीर कुमार मोहंती को उम्मीदवार बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- 'राजद की ना चाल बदली है, ना चरित्र...', RJD ने सुभाष यादव को दी टिकट तो भड़की BJP

इसी तरह घाटशिला से रामदास सोरेन, पोटका से संजीव सरदार, जुगसलाई से मंगल कालिंदी, इचागढ़ से सविता महतो, चाईबासा सीट से दीपक बिरुआ, मझगांव से निरल पूर्ति, खरसावां से दशरथ गगरई और तमाड़ सीट से विकास मुंडा, तोरपा से संदीप गुड़िया, गुमला से भूषण तिर्की, लातेहार से वैद्यनाथ राम, गढ़वा से मिथिलेश कुमार ठाकुर, जमुआ से केदार हाजरा, भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव, सिमरिया से मनोज चंद्रा, सिल्ली से अमित महतो, बरकट्ठा से जानकी यादव और धनवार से निजामुद्दीन अंसारी प्रत्याशी हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news