Bihar News: मैथिली को मिलेगा शास्त्रीय भाषा का दर्जा? बिहार सरकार ने केंद्र से किया अनुरोध
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2521240

Bihar News: मैथिली को मिलेगा शास्त्रीय भाषा का दर्जा? बिहार सरकार ने केंद्र से किया अनुरोध

Bihar News: मोदी सरकार ने अभी हाल ही में मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बंगाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है. जिसके बाद मैथिली को लेकर भी मांग तेज हो गई है.

PM मोदी-CM नीतीश

Bihar News: बिहार की मैथिली भाषा को अब जल्द ही शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिल सकता है. बिहार सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार के पास इसको लेकर अनुरोध भेजा है. इसकी जानकारी जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि हमें यह बताते हुए अत्यंत खुशी है कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के निर्देश पर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा की सूची में शामिल करने का आधिकारिक अनुरोध केंद्र सरकार के पास भेज दिया है. इसके लिए सभी मिथिलावासियों की ओर से मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.

संजय झा ने आगे लिखा कि हमें विश्वास है कि मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने से न सिर्फ इसके संरक्षण एवं संवर्धन के प्रयासों को बल मिलेगा और हमारे मिथिला और बिहार की भाषाई विरासत का सम्मान होगा. बल्कि मैथिली भाषा के प्राचीन ग्रंथों में निहित गहन ज्ञान से दुनिया को अवगत भी कराया जा सकेगा. पिछले महीने नई दिल्ली में परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी स्थाई संसदीय समिति की बैठक के दौरान मैंने संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों से भी इस संबंध में बात की थी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना हाइकोर्ट ने शिक्षको के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर लगाई रोक

 

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिखकर मैथिली को शास्त्रीय भाषा की सूची में शामिल करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि शास्त्रीय भाषा पाने के लिए मैथिली सभी मानदंडों को पूरा करती है. उन्होंने लिखा कि मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने से बिहार की भाषाई एवं सांस्कृतिक विरासत का सम्मान होगा. उन्होंने कहा कि इससे प्राचीन ग्रंथों में निहित गहन ज्ञान से दुनिया को अवगत भी कराया जा सकेगा. बता दें कि मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिलाने के लिए जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी अपनी तरफ से काफी मेहनत करते रहे हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news