बिहार में चुनाव हारते ही अमेरिका पहुंच गए प्रशांत किशोर, बोले-'वास्तव में एक पिछड़ा राज्य'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2530257

बिहार में चुनाव हारते ही अमेरिका पहुंच गए प्रशांत किशोर, बोले-'वास्तव में एक पिछड़ा राज्य'

Bihar News: प्रशांत किशोर ने कही कि अगर 2025 में हमारी (जन सुराज की) सरकार बन भी जाए और हम इसी तेजी के साथ कड़ी मेहनत करते रहें, ऐसे में बिहार 2029-2030 तक मध्यम आय वाला राज्य बन जाता है, तो यह एक बड़ी बात होगी. यह विकास के सभी मापदंडों पर आज के हालात में वास्तक में एक पिछड़ा राज्य है.

प्रशांत किशोर (File Photo)

Prashant Kishor: जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार वास्तव में एक पिछड़ा राज्य है जो कई मुश्किलों से घिरा है और इसके सर्वांगीण विकास के लिए बड़े स्तर पर प्रयासों की जरूरत है. जन सुराज के अमेरिकी चैप्टर की शुरुआत करने के बाद ऑनलाइन माध्यम से अमेरिका में बिहारी प्रवासी समुदाय के साथ संवाद के दौरान पूर्व चुनाव रणनीतिकार ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि वह शराब पर प्रतिबंध हटाएंगे और राजस्व का उपयोग स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए करेंगे. 

किशोर ने प्रवासी समुदाय के लोगों से कहा, हमें यह समझना होगा कि यह (बिहार) एक ऐसा राज्य है जो कई मुश्किलों से घिरा है. अगर बिहार एक देश होता, तो यह जनसंख्या के मामले में दुनिया में 11वां सबसे बड़ा देश होता. हमने जनसंख्या के मामले में जापान को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती यह है कि समाज बिहार के हालात सुधरने को लेकर नाउम्मीद हो गया है. 

उन्होंने कहा कि जब आप नाउम्मीद हो जाते हैं तो बड़े स्तर पर तत्काल कदम उठाने की जरूरतें इतनी प्रबल हो जाती हैं कि कुछ भी मायने नहीं रखता. किशोर ने कहा कि सब कुछ खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, पिछले ढाई वर्षों से हम जो कर रहे हैं उससे कुछ उम्मीद जरूर जगी है, लेकिन इसे एक ठोस चुनावी परिणाम और भविष्य में सरकार बनाने की दावेदारी में समय लगेगा. जो कोई भी इसका हिस्सा बनना चाहता है उसे कम से कम पांच-छह साल तक इसके लिए प्रतिबद्ध रहना होगा. किशोर ने प्रवासी बिहारी समुदाय से कहा कि वह उन्हें डराने की कोशिश नहीं कर रहे हैं बल्कि उन्हें जमीनी हकीकत से रू-ब-रू करा रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि जन सुराज 2025 (बिहार विधानसभा चुनाव) में जरूर जीतेगी. इसमें कोई संदेह नहीं है. (अपनी) चुनावी समझ के आधार पर मैं साफ तौर पर देख सकता हूं कि हम जीतेंगे. उन्होंने कहा कि अगर जन सुराज पार्टी सत्ता में आती है तो उनकी शीर्ष प्राथमिकता स्कूली शिक्षा में सुधार करना होगी और राज्यव्यापी शराब प्रतिबंध हटाने के बाद हासिल राजस्व से शिक्षा के सुधार के लिए काम किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें:बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की हंगामेदार शुरुआत, कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित

उन्होंने अमेरिका में रह रहे बिहारी समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि वे अपने मित्रों और रिश्तेदारों से जन सुराज अभियान का समर्थन करने और इसके लिए वोट देने को कहें. बता दें कि अक्टूबर में बड़े जोर-शोर से गठित की गई जन सुराज पार्टी हाल में हुए बिहार विधानसभा उपचुनावों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. एक सीट को छोड़कर पार्टी के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. 

इनपुट: भाषा

यह भी पढ़ें:'मुसलमान सबक सिखाने को तैयार...', वक्फ बिल पर मौलाना मदनी ने CM नीतीश को दी धमकी!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news