Bihar News: बिहार के अऱरिया में हाई वोल्टेज के चपेट में आने से 12 लोग झुलस गए. वहीं घरों में लगे बिजली के सामान भी जल गए.
Trending Photos
अररिया: अररिया में हाई वोल्टेज बिजली का तार पेड़ पर गिर जाने की वजह से एक तरफ जहां घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से बिजली के सारे उपकरण जल गए. वहीं करंट की चपेट में आने से 12 लोग झुलस गए हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सदर अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि सभी घायलों का उपचार कर दिया गया है और सभी खतरे से बाहर हैं. पूरा मामला अररिया आरएस थाना क्षेत्र के हरियाबाड़ा की है. दरअसल हरियाबाड़ा में बिजली विभाग के ट्रांसमिशन डिपार्टमेंट की तरफ से तार लगाने का काम चल रहा है. जिस घर के नजदीक से यह तार का लाईन गया हुआ है. वहां आज एक तार टूटकर घर के समीप एक पेड़ पर जा गिरा जिसके बाद पुरे घर में करंट दौड़ गया.
इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और घर में पंखा समेत सभी बिजली के उपकरण जल गए. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और चिकित्सक ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है. बताया जा रहा है कि अस्थायी रूप से हटाए गए हाई वोल्टेज एक लाख 32 हजार केवी से गुजरने वाली तार कटहल के पेड़ में टकरा गया था. जिससे चारों तरफ करंट फैलने लगा और 440 वोल्ट के तार में सट गया. करेंट फैलने से गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया. गांव के एक सौ से अधिक घरों के बिजली तार में अचानक हाई वोल्ट प्रभावित होने के कारण घरों में लगे पंखा, टीवी, सहित अन्य कीमती उपरकण नष्ट हो गए.
ये भी पढ़ें- ‘थेथर हैं अरविंद केजरीवाल’, गिरिराज सिंह ने दिल्ली के सीएम पर साधा निशाना
घायलों में शबाना, शम्मी , सुहाना, पिंकी, गोलकी, वसीम, नाजरा, अय्याज, नरीदा, आरीश आदि शामिल हैं. वहीं घायल होने वाले में छह महिला, दो पुरुष और दो बच्चे हैं. वहीं दूसरी तरफ रहीम, शोएब, रहमान, नसीम, हसनैन, सम्मी, बशीर, अब्दुल, नईम सहित सौ से अधिक लोगों के घरों में लगे बिजली के उपकरण जल गए. ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात अररिया गलगालिया निर्माणाधीन रेल लाइन के रहमतगंज रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रहे एक लाख 32 हजार केवी के तार को अस्थायी तौर पर हटाया गया था.
इनपुट- रवि कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!