मधेपुरा में उत्पाद विभाग की छापेमारी, 226 पीस विदेशी शराब बरामद, अपराधी फरार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1799679

मधेपुरा में उत्पाद विभाग की छापेमारी, 226 पीस विदेशी शराब बरामद, अपराधी फरार

बिहार के मधेपुरा के सदर थाना क्षेत्र के सधुवा वार्ड संख्या 2 में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद टीम ने एक मकान में छापेमारी की. जहां अर्ध निर्मित शौचालय से 226 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. 

मधेपुरा में उत्पाद विभाग की छापेमारी, 226 पीस विदेशी शराब बरामद, अपराधी फरार

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा के सदर थाना क्षेत्र के सधुवा वार्ड संख्या 2 में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद टीम ने एक मकान में छापेमारी की. जहां अर्ध निर्मित शौचालय से 226 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. मकान मालिक और अन्य के विरुद्ध दर्ज फरार अभियोग किया गया दर्ज. 

226 बोतल विदेशी शराब बरामद
बता दें कि मद्य निषेध मधेपुरा टीम द्वारा मध्य रात्रि में सदर थाना क्षेत्र के उदित राजा रोड स्थित सधुवा गांव अंतर्गत वार्ड संख्या 2 के एक मकान में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी जहां उत्पाद टीम ने अर्धनिर्मित एक शौचालय से 375 मिलीग्राम का इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की 192 पीस व 375 मिलीग्राम का मैकडोवेल न.01 व्हिस्की 226 पीस कुल मिलाकर 156.750 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. 

पुलिस को चकमा दे आरोपी फरार 
मकान मालिक व अन्य के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है. वहीं उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डॉक्टर उदित राज क्लीनिक से आगे सधुवा गांव के वार्ड संख्या 2 में एक घर में भारी मात्रा में शराब की खेप उतारी जा रही है. इस सूचना पर जब टीम ने छापेमारी की तो टीम को चकमा देकर शराब कारोबारी फरार हो गए. 

यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से, सरकार फिर से पेश करेगी ये अहम विधेयक

पुलिस सभी एंगल से कर रही मामले की जांच  
इस दौरान एक अर्धनिर्मित शौचालय से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है. इसके साथ ही मकान मालिक और फरार शराब कारोबारी के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. 

इनपुट- शंकर कुमार  

यह भी पढ़ें- कटिहार गोलीकांड को लेकर सुशील मोदी ने बोला नीतीश सरकार पर हमला, कहा-घटना की ले जिम्मेदारी

Trending news