President Draupadi Murmu: विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जीत है और एक नया कीर्तिमान भी. पीएम मोदी के नेतृत्व में पहली देश की आदिवासी समाज से महिला राष्ट्रपति बन रही है. आज तक इस समाज को देश में कोई महत्व नहीं दिया गया था.
Trending Photos
रांची: President Draupadi Murmu: झारखंड की पूर्व राज्यपाल रहीं द्रौपदी मुर्मू की जीत पर देशभर में खुशी का माहौल है. इसी कड़ी में झारखंड प्रदेश कार्यालय में रंग, गुलाल और आतिशबाजी का दौर रहा. दोपहर बाद जब से ये खबरें आनी शुरू हुईं कि एनजडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू जीत की ओर बढ़ रही हैं, रांची समेत सभी जिलों के भाजपा प्रदेश कार्यालयों में खुशी का माहौल रहा. विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी विधायक सीपी सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की.
बाबूलाल मरांडी ने दी बधाई
वहीं विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जीत है और एक नया कीर्तिमान भी. पीएम मोदी के नेतृत्व में पहली देश की आदिवासी समाज से महिला राष्ट्रपति बन रही है. आज तक इस समाज को देश में कोई महत्व नहीं दिया गया था. सभी दल राजनीति करते रहे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली दफा आदिवासी महिला को आगे कर अंतिम व्यक्ति को आगे लाने का कार्य किया. झारखंड से उनका रिश्ता 6 वर्षों से रहा है. वह यहां राज्यपाल रही हैं. झारखंड के लिए भी गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू जी को बहुत-बहुत बधाई.
रांची प्रदेश कार्यालय में मना जश्न
वहीं, रांची के बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है. पहली बार आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने का अवसर मिला है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी को जाता है हम सभी झारखंड वासियों इस जीत पर प्रफुल्लित हैं. हम सभी में खुशी है, सभी को बहुत बहुत बधाई.
NDA की ओर से राष्ट्रपति के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के जीत का जश्न अभी से ही रांची प्रदेश कार्यालय में दोपहर से ही देखने को मिला. यहां बीच सड़क पर लोग ढोल-ताशों के साथ उतरे थे और जोरदार बारिश के बीच भी उत्साह कम नहीं हो रहा था.
यह भी पढ़िएः President Election Results: द्रौपदी मुर्मू बनीं देश की 15वीं राष्ट्रपति, यशवंत सिन्हा को दी मात