Hemant Soren: हेमंत सोरेन सोशल मीडिया के सरताज, जेल कस्टडी में रहते हुए एक्स पर हुए 1 मिलियन फॉलोअर्स
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2103635

Hemant Soren: हेमंत सोरेन सोशल मीडिया के सरताज, जेल कस्टडी में रहते हुए एक्स पर हुए 1 मिलियन फॉलोअर्स

Jharkhand Hemant Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भले ही आज जेल की चारदीवारी में कैद हैं, लेकिन वो आज भी झारखंडियों के दिल में राज कर रहे हैं. दरअसल, उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. 

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रांचीः Jharkhand Hemant Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भले ही आज जेल की चारदीवारी में कैद हैं, लेकिन वो आज भी झारखंडियों के दिल में राज कर रहे हैं. दरअसल, उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है और आज झारखंड के कोई भी नेता उनके आस पास भी नहीं है. 

झारखंड में सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब बादशाह बन गए है. हेमंत के आस पास दूर-दूर तक झारखंड का कोई नेता नहीं है. जैसे ही हेमंत की गिरफ्तारी हुई, वैसे ही सोशल साइट एक्स पर अचानक फॉलोवर्स की बाढ़ आ गई है. अब एक मिलियन का परिवार हेमंत सोरेन का हो गया है. वहीं फेसबुक पर भी एक मिलियन के करीब पहुंचने वाले है.

वहीं अगर बात पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास  की करें तो वो अभी काफी पीछे है. बाबूलाल मरांडी की सोशल साइट एक्स पर दो लाख 63 हजार और रघुवर दास के चार लाख 24 हजार फॉलोअर्स है. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत हेमंत सोरेन के फॉलोवर्स अचानक काफी अधिक बढ़े है. जैसे ही हेमंत सोरेन पर ईडी का संकट मंडराया. उसके बाद गिरफ्तारी हुई तो उनके सोशल साइट एक्स पर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ने लगी. 

फिलहाल सोशल साइट एक्स पर लगातार #hemantmeraabhimaan #hemanthaitohimmathai ट्रेंड कर रहा है. वहीं फेसबुक की बात करें तो फेसबुक पर 864k का परिवार बन चुका है. फेसबुक और एक्स पर कई पोस्ट किए गए है. जिस पर समर्थकों ने अपनी संवेदना हेमंत सोरेन के प्रति दिखा रहे है. सभी पोस्ट पर लाइक कॉमेंट भी जबरदस्त दिख रहे है. जब हेमंत की गिरफ्तारी हुई तो पेज का रिच बढ़ा है. 

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद एक पोस्ट हेमंत सोरेन के पेज से डाला गया. जिसकी रिच दो मिलियन से अधिक देखा गया. उस पोस्ट में एक वीडियो और एक कविता लिखी गई थी. जिसमें सीधा निशाना भाजपा और केंद्र सरकार को बनाया गया. जिसमे साफ लिखा गया कि कुछ भी हो जाए झुकूंगा नहीं. इसके बाद से ही लगातार फॉलोवर्स बढ़ रहे है. जिस वीडियो को हेमंत सोरेन के पेज से पोस्ट किया गया. यह भी खूब वायरल हो रहा है. एक सप्ताह बाद भी लोग उसे देख कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद हेमंत की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन सभी सोशल साइट को संभाल रही है. उनके जेल जाने के बाद एक पोस्ट जारी कर बताया गया कि जब तक वह जेल में है. सभी सोशल साइट का संचालन पत्नी के द्वारा किया जा रहा है. पत्नी के कमान संभालने के बाद एक के बाद एक पोस्ट कर भाजपा पर निशाना साध रही है. अपनी शादी की सालगिरह पर भी अहले सुबह भावुक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि “आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पहली बार ऐसा है कि हेमंत जी साथ नहीं है. लेकिन मैं भावुक नहीं होऊंगी. मजबूती से इस लड़ाई में हेमंत जी का साथ दूंगी”

पूर्व मुख्यमंत्री की बात करें तो झारखंड में कई है, लेकिन फॉलोअर्स के मामले में दूर-दूर तक कोई नहीं है. वहीं फॉलोअर्स की संख्या बढ़ने के मामले पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन को झारखंडी जनता के दिल से कोई निकाल नहीं सकता और उनके गिरफ्तार होने के बाद जनता केंद्रीय एजेंसी और बीजेपी से नाराज है. जिसका असर 2024 में दिखेगा. इधर भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि फॉलोअर्स बढ़ने से कोई बड़ा नेता हो जाए ऐसा नहीं है. हेमंत सरकार ने राज्यवासियों को धोखा दिया है और चुनाव के समय सभी फॉलोअर्स गायब हो जाएंगे. 
इनपुट- कामरान, रांची 

यह भी पढ़ें- रांची के 150 लोगों का जल्द ही कैंसिल हो सकता है ड्राइविंग लाइसेंस, जानें पूरा मामला

Trending news