Jharkhand News: रांची के फ्लैट से 43 लाख के जेवरात चुराकर भाग रहे गाजियाबाद के तीन अपराधी यूपी में गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1995595

Jharkhand News: रांची के फ्लैट से 43 लाख के जेवरात चुराकर भाग रहे गाजियाबाद के तीन अपराधी यूपी में गिरफ्तार

Jharkhand News: रांची में एक फ्लैट से चुराए गए 43 लाख रुपये मूल्य के जेवरात लेकर भाग रहे गाजियाबाद के एक गिरोह के तीन सदस्यों को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मुरादाबाद में गिरफ्तार किया है.

Jharkhand News: रांची के फ्लैट से 43 लाख के जेवरात चुराकर भाग रहे गाजियाबाद के तीन अपराधी यूपी में गिरफ्तार

रांची: रांची में एक फ्लैट से चुराए गए 43 लाख रुपये मूल्य के जेवरात लेकर भाग रहे गाजियाबाद के एक गिरोह के तीन सदस्यों को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मुरादाबाद में गिरफ्तार किया है. ये लोग एक कार पर सवार थे. कार की चेकिंग की दौरान जेवरात बरामद किए गए. 

पूछताछ में उन्होंने बताया कि जेवरात रांची के एक फ्लैट से चुराए गए थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में गाजियाबाद कोतवाली क्षेत्र के कैलाभट्ठा निवासी नदीम, गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन निवासी जावेद और साहिबाबाद थाना क्षेत्र के पसौंडा निवासी ताहिर उर्फ तहूर उर्फ तोमर शामिल हैं.

इनके पास से 42 लाख की कीमत (600 ग्राम) के सोने के जेवरात के अलावा, 80 हजार की कीमत के एक किलो चांदी के जेवर और 35 हजार 380 रुपये नकद भी बरामद किए गए.

पुलिस के अनुसार, 29 नवंबर को रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती वेला सोसायटी के फ्लैट से जेवरात चुराए गए थे. गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वह कार से दूसरे राज्यों के शहरों में घूमते हैं और रेकी करते हैं.

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस गैंग ने दी थी धमकी

खाली मकान और फ्लैट को देखकर वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते हैं. उन्होंने गाजियाबाद, दिल्ली, कोलकाता और झारखंड के रांची, जमशेदपुर, आदित्यपुर में भी इस तरह की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी है.

इनपुट-आईएएनएस के साथ

यह भी पढ़ें- कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, ममता बनर्जी के बाद I.N.D.I.A की बैठक में हेमंत सोरेन भी नहीं जाएंगे

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले ही इंडी अलायंस अलग-थलग! नीतीश, अखिलेश और ममता जैसे नेताओं की अनुपलब्धता के चलते बैठक टली

Trending news