Jharkhand: झारखंड मंत्रिमंडल ने पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना का कोटा दोगुना करने की दी मंजूरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2465320

Jharkhand: झारखंड मंत्रिमंडल ने पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना का कोटा दोगुना करने की दी मंजूरी

Jharkhand News: झारखंड सरकार ने 'मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति' योजना के लिए पात्र छात्रों का कोटा 25 से बढ़ाकर 50 कर दिया. 

Jharkhand: झारखंड मंत्रिमंडल ने पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना का कोटा दोगुना करने की दी मंजूरी

रांची: Jharkhand News: झारखंड सरकार ने 'मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति' योजना के लिए पात्र छात्रों का कोटा 25 से बढ़ाकर 50 कर दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दी गई. 

कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष अनुसूचित जनजाति के 20 छात्र, अनुसूचित जाति के 10 छात्र, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 14 छात्र तथा अल्पसंख्यक समुदाय के छह छात्र इस योजना से लाभान्वित होंगे. मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान कुल 81 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिसमें राज्य संचालित मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में 'मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर' की स्थापना भी शामिल है. इसके लिए 35.69 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है. मंत्रिमंडल ने नवी मुंबई में 136.95 करोड़ रुपये के निवेश से झारखंड भवन के निर्माण को भी मंजूरी दी. 

इसके अलावा 2024-25 में राज्य के 13 मध्य विद्यालय को माध्यमिक उच्च विधायक में परिवर्तित करने की स्वीकृति दी गई है. चतरा में 10.93 किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए 43 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं सदर अस्पताल में एमआरआई मशीन की खरीद के लिए 1 अरब की स्वीकृति दी गई है.

इसके अलावा झारखंड खनन अभियंत्रण सेवा नियमावली में संशोधन की स्वीकृति दी गई है. साथी ही सिमडेगा में 15.99 किलो मीटर सड़क के निर्माण के लिए 63 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. मिशन सक्षम आंगनबाड़ी के तहत संचालित 251 लघु आंगनबाड़ी को सामान्य आंगनबाड़ी केंद्र में परिवर्तित करने की स्वीकृति दी गई है. बोकारो के चंद्रपुरा में 36.29 किलोमीटर सड़क के लिए 46 करोड़ 53 लाख की स्वीकृति दी गई है. 

इनपुट- भाषा के साथ

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी . झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news