JSSC Recruitment 2022: औद्योगिक परीक्षण पदाधिकारी के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1374032

JSSC Recruitment 2022: औद्योगिक परीक्षण पदाधिकारी के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

झारखंड में औद्योगिक परीक्षण पदाधिकारी के 737 पदों पर भर्ती निकाली गई है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा गुरुवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

(फाइल फोटो)

JSSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. झारखंड में औद्योगिक परीक्षण पदाधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो रही है. जिसके लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा गुरुवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के माध्यम से श्रम नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग के औद्योगिक सेवा संवर्ग के विभिन्न व्यवसायों पर चयन किया जाएगा. जिसमें से लगभग 711 नियमित पद हैं और बाकी के 26 पद बैकलॉग के लिए निर्धारित किए गए हैं. 

वहीं, बैकलॉग के पदों में 15 विभिन्न तरह के औद्योगिक प्रशिक्षण पदाधिकारियों की बहाली की जाएगी. जिसमें से इस भर्ती में प्रशिक्षण अधिकारी विद्युत के 133 पद,  फिटर के 122 पद, ड्राइंग के 78 पद, गणित के 74 और वेल्डर के 60 पद, मैकेनिक डीजल के 44 पद, मैकेनिक जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स के 34 और टर्नर के 26 प्रशिक्षण अधिकारी के पद निर्धारित किए गए हैं. 

JSSC Recruitment 2022 के पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा
आयु सीमा 21 से 35 वर्ष 
इसके अलावा आरक्षित वर्ग में एमबीसी व ओबीसी को आयु सीमा में दो साल की छूट दी गई है. साथ ही एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी गई है. 
वहीं, अनारक्षित वर्ग, ईडब्ल्यूएस और एमबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है. 

कुल पदों की संख्या 737

महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआती तारीख- 18 अक्टूबर
आवेदन की आखिरी तारीख- 17 नवंबर

JSSC Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया

-इन पदों पर चयन के लिए परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी. इसके अलावा यदि परीक्षा कई शिफ्टों में की जाएगी तो नॉर्मलाइजेशन लागू किया जाएगा. 
-मेरिट लिस्ट उसी आधार पर तैयार की जाएगी. परीक्षा का आयोजन एक चरण में किया जाएगा. 
-परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे. 
-जिसमें सभी मल्टीपल च्वॉइस वाले प्रश्न पूछे जाएंगे. 
-परीक्षा का समय दो घंटे रहेगा. 
-नेगेटिव मार्किंग होगी
-गलत उत्तर का एक अंक काटा जाएगा.
-एक उत्तर के तीन नंबर मिलेंगे

आवेदन शुल्क
अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.
वहीं, अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. 

ये भी पढ़िये: कैमूर में अवैध रूप से हो रहा मंदिर के चबूतरे का निर्माण, रोकने गई वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

Trending news