WhatsApp लाया धांसू फीचर, वीडियो कॉल के दौरान शेयर कर सकेंगे म्यूजिक ऑडियो
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2024522

WhatsApp लाया धांसू फीचर, वीडियो कॉल के दौरान शेयर कर सकेंगे म्यूजिक ऑडियो

मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप यूजर्स के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है. यह यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक ऑडियो शेयर करने की अनुमति देगा. डब्ल्यू.ए.बीटाइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार आईओएस और एंड्राइड दोनों पर यह सुविधा विकसित की जा रही है.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप यूजर्स के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है. यह यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक ऑडियो शेयर करने की अनुमति देगा. डब्ल्यू.ए.बीटाइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार आईओएस और एंड्राइड दोनों पर यह सुविधा विकसित की जा रही है. यह सुविधा यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान एक साथ वीडियो और म्यूजिक ऑडियो सुनने की अनुमति देकर मल्टीमीडिया सहयोग को बढ़ाएगी.

रिपोर्ट में कहा गया है, ''हमारी राय में यह सुविधा वीडियो कॉल में नवीनता की एक नई परत जोड़कर व्हाट्सएप के यूजर्स अनुभव को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है, जो मैसेजिंग और कम्युनिकेशन ऐप्स के प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में व्हाट्सएप को अलग करती है." इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सुविधा सहयोग के लिए नई संभावनाएं खोलेगी.

इस बीच, व्हाट्सएप कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एक नया 'मैनेज इमोजी रिप्लेसमेंट' फीचर ला रहा है, जो माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से विंडोज 2.2350.3.0 अपडेट के लिए नवीनतम व्हाट्सएप बीटा इंस्टॉल करते हैं. यह नया अपडेट यूजर्स को इस टेक्स्ट-टू-इमोजी रिप्लेसमेंट विकल्प को डिसेबल करने देता है, जिससे यूजर्स को अपने मैसेजिंग अनुभव पर अधिक नियंत्रण मिलता है.

व्हाट्सएप का यह फीचर एपल के SharePlay फीचर जैसा ही होगा.  एप्पल ने उस फीचर को 2021 में लॉन्च किया था. एपल के शेयरप्ले फीचर की मदद से आप वीडियो गेम खेलने के दौरान, फेसटाइम कॉल के दौरान यूजर्स म्यूजिक सुन सकते हैं. यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए यह फीचर धमाल मचा सकता है क्योंकि कॉल के दौरान माहौल को बेहतर किया जा सकेगा. फिलहाल व्हाट्सऐप iOS के लिए इसका बीटा वर्जन लाएगी और आगे चलकर एंड्रॉयड यूजर्स भी इसका फायदा उठा सकेंगे.

(आईएएनएस के साथ)

Trending news