Today panchang 10 August 2024 : 10 अगस्त को शनिवार है और श्रावण महीने का शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. इस दिन स्कंद षष्ठी का व्रत है. शनिवार को चित्रा नक्षत्र रहेगा, जो रविवार सुबह 5 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा, शनिवार को कल्कि जयंती भी है.
Trending Photos
Today panchang : आज 10 अगस्त गुरुवार को श्रावण मास की अधिक कृष्ण दशमी है. यह दिन 18 श्रावण (सौर) शक संवत् 1945, 25 श्रावण मास प्रविष्टे (पंजाब पंचांग) 2080 और 22 मोहर्रम सन् 1445 के अनुसार है. आचार्य मदन मोहन के अनुसार चंद्रमा वृष राशि में रहेगा और वर्षा ऋतु का दौर जारी रहेगा. आज भद्रा का समय शाम 04:40 बजे से प्रात 05:07 बजे तक रहेगा. राहुकाल दोपहर 01:30 बजे से 03:00 बजे तक रहेगा.
आचार्य मदन मोहन के अनुसार सूर्योदय 05:47 एएम पर होगा और सूर्यास्त 07:05 पीएम पर होगा. चंद्रमा का उदय आज रात 12:59 एएम पर होगा और चंद्रास्त 02:41 पीएम पर होगा.
आज के शुभ मुहूर्त निम्नलिखित हैं
ब्रह्म मुहूर्त: 04:22 एएम से 05:05 एएम तक
प्रातः संध्या: 04:43 एएम से 05:47 एएम तक
अभिजित मुहूर्त: 12:00 पीएम से 12:53 पीएम तक
विजय मुहूर्त: 02:39 पीएम से 03:33 पीएम तक
गोधूलि मुहूर्त: 07:05 पीएम से 07:27 पीएम तक
आज के अशुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं
राहुकाल: 02:06 पीएम से 03:46 पीएम तक
यमगण्ड: 05:47 एएम से 07:27 एएम तक
गुलिक काल: 09:07 एएम से 10:47 एएम तक
विडाल योग: 05:47 एएम से 04:01 एएम, 11 अगस्त तक
वर्ज्य: 07:30 पीएम से 09:12 पीएम तक
इसके अलावा बता दें कि आज पूजा और अन्य धार्मिक कार्यों के लिए ब्रह्म मुहूर्त और अभिजित मुहूर्त विशेष रूप से शुभ माने जाते हैं, जबकि राहुकाल और वर्ज्य समय में काम करने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़िए- Love Rashifal 10 August 2024: प्यार वाले राशिफल में आज किसकी लगेगी लॉटरी? 4 राशि वाले लोग रहे सतर्क!