Jharkhand Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान वो साहिबगंड से परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे.
Trending Photos
साहिबगंज: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड के दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान वो साहिबगंज के भोगनाडीह से परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे. वहीं 21 सितम्बर को असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा के साथ राजमहल विधानसभा के साहिबगंज में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इस यात्रा की तैयारी को लेकर साहिबगंज में बीजेपी जिला कमेटी और प्रदेश के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. जिसमें जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी यादव, राजमहल विधायक अनंत ओझा सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल हुए. बीजेपी राज्य में परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है.
विधायक अनंत ओझा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 20 सितम्बर को सुबह 9 बजे भोगनाडीह की पवित्र भूमि को नमन करके परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे. सिद्धू,कान्हू, चांद भैरव फूलों झानो की शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. फिर परिवर्तन यात्रा रथ को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा रवाना किया जाएगा. दोपहर दो बजे बोरियो में परिवर्तन विशाल जनसभा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. यात्रा के क्रम में सिदो-कान्हू के वंशजों के साथ संवाद भी करेंगे. बोरियो में पहाड़ी समाज के लोगो के साथ संवाद करेंगे.
परिवर्तन यात्रा के दूसरे दिन 21 सितम्बर को साहिबगंज जिले में मिर्जाचौकी से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत दोपहर दो बजे से होगी. इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री व झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हेमंता विश्वा शर्मा और पूर्व विधायक सीता सोरेन शामिल होंगे. मिर्जाचौकी से परिवर्तन यात्रा हाजीपुर,कोदरजन्ना,महादेवगंज,गोपालपुल होते हुए साहिबगंज पहुंचेगी. जहां दोपहर तीन बजे असम के मुख्यमंत्री जनसभा को सम्बोधित करेंगे. फिर भाजपा साहिबगंज के सोशल मीडिया के कार्यकर्त्ताओं के साथ संवाद करेंगे. साहिबगंज के बाद कन्हैया स्थान में रात्रि आरती में शामिल होंगे. फिर मंगलहाट होते हुए राजमहल परिवर्तन यात्रा पहुंचेगी. जहां सभा को सम्बोधित किया जाएगा. राजमहल से रात्रि 9 बजे उधवा पंहुचेगी. 22 सितम्बर को फिर परिवर्तन यात्रा उधवा से बरहरवा,बरहेट जाएगी. जहां इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन शामिल होंगे.
इनपुट- पंकज वर्मा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!