Amit Shah Bihar Rally : आज गृह मंत्री अमित शाह चंपारण की भूमि पर महारैली करने जा रहे हैं...शाह आज बापू की कर्मभूमि से हुंकार भरेंगे....ये रैली पश्चिम चंपारण ( West Champaran ) के लौरिया में आयोजित की गई है...उनके आगमन को लेकर वाल्मिकीनगर ( Valmikinagar ) में कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए है...बता दे कि उनकी सुरक्षा को देखते हुए इंडो-नेपाल बॉर्डर को भी सील किया गया है....देखिए पूरी ख़बर...