बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के हाथों लगे तगड़े झटके बाद लगता है बीजेपी (BJP) ने अपनी नई रणनीति बनानी शुरू कर दी है. बिहार में एक ऐसा इलाका है जहां बीजेपी शायद उतनी मजबूत नहीं है और इसलिए पार्टी इसी इलाके से मिशन बिहार 2024 (BJP's mission in Bihar) और 2025 की शुरुआत कर रही है.हम बात कर रहे हैं सीमांचल की. सितंबर में खुद अमित शाह (Amit Shah) बिहार के दो दिन के दौरे पर आ रहे हैं. और वो सीमांचल में ही अपने कार्यक्रम (Amit Shah bihar visit) करेंगे. बिहार के सीमांचल में चार जिले हैं-पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज, जिनमें 24 विधानसभा सीट हैं. यादव मुस्लिम बहुल ये इलाका बीजेपी के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. लेकिन बिहार के बदले सियासी समीकरण के बाद यहां बीजेपी की चुनौती और बढ़ गई है.