पटना: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. रोजमर्रा की जरूरतों में शामिल खाद्य पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. सब्जियों के दाम में तेजी से उछाल आने के कारण ज्यादातर घरों की रसोई से सब्जियां गायब हो रही हैं. प्याज, आलू, और टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसके साथ ही दाल, चावल और अन्य खाने-पीने की वस्तुएं भी महंगी हो गई हैं. मिडिल क्लास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पटना के बोरिंग रोड सब्जी मार्केट का जायजा लेते हुए जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने आम लोगों की परेशानियों को सामने रखा. महंगाई के इस दौर में आम जनता के लिए रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना चुनौती बन गया है.