Snake Rescue Video: इंडो नेपाल सीमा पर बसे वाल्मीकीनगर में आए दिन सांपों का निकलना बदस्तूर जारी है. जिससे लोगों के बीच दहशत है. बुधवार की रात हवाईअड्डा के समीप एक व्यक्ति के घर में से विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किया गया. वहीं दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक रसेल वाइपर की चहलकदमी भी ज्यादा बढ़ गई है जिससे लोग चिंतित और भयभीत हैं. लोगों का कहना है की इस सांप के काटने से पीड़ित लोगों के इलाज की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. दरअसल वाल्मीकी टाइगर रिजर्व से सटे वाल्मीकीनगर में सांपों के चहलकदमी की वजह से स्थानीय लोग भयभीत हैं. बरसात के समय में सांप वीटीआर जंगल से निकलकर लोगों के घरों तक पहुंच जा रहे हैं जिससे लोगों के बीच भय बन रह रहा है.