बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि इसके पहले भी घटनाएं हुई हैं और उन सभी घटनाओं में उचित कार्रवाई हुई है. सभी लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस घटना में भी स्पीडी ट्रायल कर जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिला जाएगा. इसकी समीक्षा की जाएगी. निश्चित रूप से जो दोषी है उसे गिरफ्तारी की जाती है, ताकि अभियुक्त को जल्द से जल्द सजा मिल सके. इस घटना में अभी डिटेल रिपोर्ट हमें प्राप्त नहीं हुई है. जैसे ही रिपोर्ट आएगी विशेष जानकारी दी जाएगी. सभी पदाधिकारी से इस संबंध में बातचीत हुई है. कहीं से चूक हुई है प्रशासन से या मध्य निषेध विभाग से तो उसे पर भी विचार किया जाएगा. एक से दो दिन समय लगेंगे निश्चित रूप से उन सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.