Bhagalpur University News: प्रसिद्ध क्रांतिकारी तिलका मांझी के नाम पर स्थापित इस विश्वविद्यालय का हाल अब बदहाल हो गया है. ऐसा हम इसलिए कह रहे क्योंकि, यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हजारों विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है. और इसका कारण जितना चौंकाने वाला है. उतना ही हास्यास्पद भी. दरअसल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विद्याथियों की शिकायत है कि उनकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है. फाइनल परीक्षा बहुत पहले ही ले ली गई है. बावजूद इसके सर्टिफिकेट के लिए उन्हें रोज यूनिवर्सिटी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए और छात्र-छात्रओं के भविष्य को लेकर हमने ग्रांड जीरो पर जाकर सच जानने की कोशिश की. देखें वीडियो.