बिहार के राजनीतिक गलियारों में उथल पुथल मची हुई है. इसी उथल पुथल को लेकर जेडीयू से इस्तीफा देते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि ये पार्टी डूबता हुआ जहाज है तो ललन ने कहा ये दौड़ता हुआ जहाज है और आने वाले समय में पता चल जाएगा. तो आखिर ऐसा क्या होने वाला है? इस बीच जेडीयू ने विधायकों और सांसदों की बैठक बुला ली है. जीतन राम मांझी की पार्टी भी बैठक बुला रही है. खबर तो ये भी चल रही है कि नीतीश ने सोनिया गांधी से बात की है.