Jamui News: बिहार के जमुई में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरला का हाल बेहाल हो गया है. ढीली व्यवस्था होने के कारण स्कूल में आने वाले बच्चों और शिक्षकों को कई प्रकार की परेशानियों से गुजरना पड़ता है. हालात ऐसे हैं कि स्कूल में अभी तक शौचालय नहीं बन पाया है. विद्यालय में शौचालय नहीं होने की वजह से शिक्षकों और बच्चों को सड़क पर शौच के लिए जाना पड़ता है. इतना ही नहीं स्कूल में पीने का पानी भी नहीं है. जिसकी वजह से गर्मी के दिनों में विद्यालय आने वाले शिक्षकों और छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं स्कूल में बच्चों को खाने के लिए चावल और पानी वाला सब्जी दिया जा रहा है. इस वजह से बच्चों का स्वास्थ्य भी संकट में है. देखें वीडियो.