पटना के कार्मेल हाई स्कूल की छात्राओं ने गुरुवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में जल्द न्याय की मांग करते हुए, छात्राओं ने हाथों में श्लोगन की पट्टिका और मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. इस विरोध में छात्राओं के साथ उनकी शिक्षिकाएं भी शामिल हुईं. प्रदर्शन के दौरान, उन्होंने महिला सुरक्षा और न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल उठाए. छात्राओं का कहना था कि इस घटना ने देश की व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़े किए हैं. ज़ी मीडिया संवाददाता रजनीश ने छात्राओं की भावनाओं को जानने का प्रयास किया.