Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि की आज से की शुरुआत हो गई है. बता दें कि माता रानी की पूजा 17 अप्रैल तक चलेगी. सुबह से ही आज मंदिरों में माता के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. बिहार के लखीसराय स्थित माता रानी के मंदिर में मां की पूजा-अर्चना के साथ कलश स्थापना की जा रही है. इसके साथ ही कई भक्त नौ दिनों तक व्रत भी रखेंगे. नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है. पहले दिन यानी कि आज मां शैलपुत्री की पूजा हो रही है. माता शैलपुत्री को पार्वती मां की ही रूप माना जाता है. इनकी उपासना करने से भक्तों के जीवन में सुख, शांति और सफलता प्राप्त होती है. देखें वीडियो.