Chhath Puja 2023: मुंगेर में छठ पूजा के दौरान शहर के सभी प्रमुख चिह्नित छठ घाटों पर आपदा की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने कुल 42 गोताखोरों को तैनात किया है. इसमें से तीन-तीन गोताखोरों की टीम सभी घाटों पर तैनात रहेगी. ये सभी गोताखोर एक ड्रेस में घाट पर मौजूद रहेंगे ताकि उन्हें आसानी से पहचाना जा सके तथा किसी प्रकार की विपरित स्थिति में श्रद्धालु इनसे सहायता प्राप्त कर सकें. इसके लिए सभी गोताखोरों को आपदा प्रबंधन शाखा की ओर से हल्का गुलाबी रंग का टी-शर्ट उपलब्ध कराया गया है. जिसके पीछे काले रंग से गोताखोर लिखा हुआ है. इसके साथ ही गोताखोरों की टीम के पास लाइफ जैकेट, वोट आदि भी उपलब्ध होगा. इसके अलावा गंगा घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर पानी के अंदर बांस लगाकर बैरिकेडिंग की गई है.